नहीं थम रही कांग्रेस की आपसी कलह, दिल्ली तक पहुंच गये नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष की कुर्सी हिलाने

Sunday, 5 February 2023

/ by BM Dwivedi

कई लोग विरोध में पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा

वैसे तो कांग्रेस में आंतरिक कलह कोई नहीं बात नहीं है, लेकिन मध्यप्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों कुछ ज्यादा ही बगावत नजर आ रही है। जब से रीवा जिले की कमान संगठन प्रभारी प्रताप भानू के हाथ लगी है तब से रीवा में कांग्रेसियों के एक गुट के बीच काफी असंतोष दिखाई दे रहा था। जो अब तुल कर ग्रामीण अंचलों में ऐसा फैला कि लोग बगाबत पर उतारु हो गये। यह हालात तब बने जब हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी में राजेंद्र शर्मा को ग्रामीण अध्यक्ष बना दिया गया। कई पदाधिकारियों ने तो नव नियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष के साथ काम न करने की बात रख अपने पदों से इस्तीफा तक दे दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महामंत्री राजू सिंह सेंगर तो अपना विरोध दर्ज करवाने दिल्ली तक जा पहुंचे और वहां केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण में नव नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की नियुक्त पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। बताया कि वह 25 वर्षो से कांग्रेस में कार्यरत है। उनके साथ ही ग्रामीण अंचल में कई कांग्रेसी है जो वर्षो से पार्टी के लिए काम कर रहे है। उनको दरकिनार कर रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले इंजीनिर राजेंद्र शर्मा को ग्रामीण जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया गया। जिनका शहर के ब्लाक घोघर के उप ब्लाक बोदाबाग के पोलिंग बूथ 66 में सदस्यता क्रमांक 2183826 पर दर्ज है। 

इसे भी देखें :मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने किया गजब कारनामा, देशभर में हो रहा नाम, रीवा से है इनका गहरा नाता

कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारियों से मिलकर जताया विरोध

इतना ही नहीं जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महामंत्री राजू सिंह सेंगर ने दिल्ली में बैठे आला कमान के सामने नवनियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा की नियुक्ति को पार्टी के गाइड लाइन से हटकर बताते हुये ग्रामीण अध्यक्ष की कुर्सी हिला दी। बताया जाता है कि राजू सिंह सेंगर ने अपनी बातें दिल्ली में बैठे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खगगे, आल इंडिया कांग्रेस कमेटी चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री, मप्र कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर रखी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (डीआरओ) डॉ. सत्येंद्र कुमार ने कहा कि रीवा से इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के निर्वाचन के लिए कोई पत्र नहीं आया था। इंजीनियर राजेंद्र शर्मा की नियुक्ति कैसे हुई उन्हे मालूम नहीं।

इसे भी देखें :सलमान के पिता सलीम खान ने बताई हेलेन से दूसरी शादी करने की वजह? सालों बाद इस बात पर तोड़ी चुप्पी

लालीपॉप थमाने का प्रयास करते रहे संगठन प्रभारी

दिल्ली से लौट कर आये जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महामंत्री राजू सिंह सेंगर ने दूरभाष पर चर्चा के दौरान बताया कि रीवा के संगठन प्रभारी उनको लालीपॉप थमाने का प्रयास कर रहे थे। बताया कि दिल्ली में उनकी मुलाकात रीवा के संगठन प्रभारी से गई। उनको इस बात का आभास हो गया था कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ग्रामीण  की शिकायती अपील करने आये हुये है। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महामंत्री राजू सिंह सेंगर ने बताया कि संगठन प्रभारी ने कहा कि नाराज नहीं होते आप पार्टी के लिए काम करिये आप को संगठन में कोई अच्छा पद सौंपा जायेगा। राजू सिंह सेंगर ने बताया कि संगठन प्रभारी द्वारा दिखाये गये लालीपॉप को एक ओर कर हम पार्टी के आला कमानों से मिलकर ग्रामीण अंचल में रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बात रखी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved