केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बॉल से घायल हुये मंडल उपाध्यक्ष, जानिये पूरा मामला

Thursday, 16 February 2023

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश के रीवा में आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बुधवार को इटौरा स्थित एमपीसीए का नव निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान पिच पर क्रिकेट खेल की बैटिंग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा की गई। उसी दौरान बॉल को कैच करते समय फिल्डिंग पर खड़े दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष विकास मिश्रा चोटिल हो गये। बॉल पकडऩे में नाकामयाब होने पर बॉल सीधे सिर से जा टकराई और खून की धार बह निकली। तुरंत ही विकास मिश्रा को उपचार के लिए एसजीएमएच लाया गया। 

इसे भी देखें : अपनी-अपनी थाली लेकर कलेक्टर कार्यालय खाना मांगने जा पहुंचे छात्रावास के छात्र, जानिये पूरा ममाला

मंत्री देखने पहुंचे एसजीएमएच

एम्बुलेंस के पीछे-पीछे केबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला एसजीएमएच पहुंचे। जहां मंडल उपाध्यक्ष का उपचार किया जा रहा था। डॉक्टरों से मिलकर कर उपचार में कोई लापरवाही न बरते जाने की बात की गई। बताया जाता है कि सिर पर लगभग आठ टाके लगे है। हालत पर सुधार बताया गया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved