पुरानी रंजिश पर हमला
घटना के संबंध में बताया गया कि 12 फरवरी की शाम आरोपीगण नगरिया बस्ती निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव पिता लटाकी यादव के घर में धावा बोला दिया। बताया जाता है कि दोनो के बीच किसी बात को पुरानी रंजिश चल रही है। जिसका बदला लेने की नियत से हमला किया गया। हमले में लक्ष्मण यादव और बीच-बचाव में आई उसकी मां घायल हो गई। मोहल्ले में दहशत फैलाने की नियत से आरोपियों ने पिस्टल से दो-तीन फायर हवा में दाग दिये। इस बीच मोहल्ले में भीड़ एकत्रित होने लगी। भीड़ देख आरोपी वहां से धमकाते हुये भाग निकले। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस जा पहुंची। परंतु आरोपी वारदात को अंजाम देकर जा चुके थे। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलास में निकल गई। इस बीच शहर एसपी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपीगण शहर से बाहर भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही अमहिया, कोतवाली और बिछिया पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गया जेल
पुलिस के हाथ लगा मिथुन बंसल निवासी गुढ़ चौराहा की गिनती शातिर अपराधियों में होती है। उसके विरुद्ध थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, लूट के प्रयास, डकैती जैसे एक दर्जन से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज है। यहां तक की मिथुन पर शराब तस्करी के भी आरोप है। शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी मिथुन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया है।
संजू हत्याकांड का आरोपी है मिथुन
गौरतलब है कि झिरिया स्थित शराब दुकान के ऊपर संचालित होटल संचालक संजू सिंह की हत्या 2018 में हुई थी। जिसमें मुख्य आरोपी पम्मी सहित आठ आरोपी नामजद हुये थे। उनमें से एक मिथुन बंसल का भी नाम था। जिसे पुलिस ने संजू हत्याकांड में गिरफ्तार किया था। उक्त मामला न्यायालय में अभी विचारधीन है।
No comments
Post a Comment