नगरिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी मिथुन सहित एक अन्य गिरफ्तार, पिस्टल बरामद, जानिए पूरी वारदात

Wednesday, 15 February 2023

/ by BM Dwivedi


रीवा. एसपी नवनीत भसीन द्वारा गठित पुलिस टीम ने नगरिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी सहित उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की। आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य अपराध पंजीबद्ध करते हुये न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया नगरिया गोलीकांड में मुख्य आरोपी मिथुन बंसल पिता मुन्नालाल बंसल 22 वर्ष निवासी गुढ़ चौराहा एवं रवि सेन पिता संतोष सेन 22 वर्ष निवासी पांडेन टोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की धर पकड़ करने के लिए एसपी श्री भसीन ने कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीन उपाध्याय, बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक और अमहिया थाना दीपक तिवारी की पुलिस टीम तैयार की थी। जिसका मार्गदर्शन शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी द्वारा किया जा रहा है। 

इसे भी देखें : अपनी-अपनी थाली लेकर कलेक्टर कार्यालय खाना मांगने जा पहुंचे छात्रावास के छात्र, जानिये पूरा ममाला

पुरानी रंजिश पर हमला

घटना के संबंध में बताया गया कि 12 फरवरी  की शाम आरोपीगण नगरिया बस्ती निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव पिता लटाकी यादव के घर में धावा बोला दिया। बताया जाता है कि दोनो के बीच किसी बात को पुरानी रंजिश चल रही है। जिसका बदला लेने की नियत से हमला किया गया। हमले में लक्ष्मण यादव और बीच-बचाव में आई उसकी मां घायल हो गई। मोहल्ले में दहशत फैलाने की नियत से आरोपियों ने पिस्टल से दो-तीन फायर हवा में दाग दिये। इस बीच मोहल्ले में भीड़ एकत्रित होने लगी। भीड़ देख आरोपी वहां से धमकाते हुये भाग निकले। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस जा पहुंची। परंतु आरोपी वारदात को अंजाम देकर जा चुके थे। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलास में निकल गई। इस बीच शहर एसपी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपीगण शहर से बाहर भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही अमहिया, कोतवाली और बिछिया पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।

इसे भी देखें : 4500 करोड़ के 400 कमरों के आलीशान महल में ठाठ से रहते हैं ज्योजिरादित्य सिंधिया, जानिये इस पैलेस का इतिहास

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गया जेल

पुलिस के हाथ लगा मिथुन बंसल निवासी गुढ़ चौराहा की गिनती शातिर अपराधियों में होती है। उसके विरुद्ध  थानों में  हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, लूट के प्रयास, डकैती जैसे एक दर्जन से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज है। यहां तक की मिथुन पर शराब तस्करी के भी आरोप है। शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी मिथुन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया है।

इसे भी देखें : दुष्कर्मी को कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा, खाट पर बंधक बना कर बड़ी ही निर्दयता से की थी वारदात

संजू हत्याकांड का आरोपी है मिथुन

गौरतलब है कि झिरिया स्थित शराब दुकान के ऊपर संचालित होटल संचालक संजू सिंह की हत्या 2018 में हुई थी। जिसमें मुख्य आरोपी पम्मी सहित आठ आरोपी नामजद हुये थे। उनमें से एक मिथुन बंसल का भी नाम था। जिसे पुलिस ने संजू हत्याकांड में गिरफ्तार किया था।  उक्त मामला न्यायालय में अभी विचारधीन है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved