छह साल बाद भी दो थानों की पुलिस नहीं पकड़ पाई बलात्कार के आरोपी को, आरोपी की भाभी ने किया नाक में दम, जानिए क्या है पहेली

Monday, 27 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा आये दिन वारंटियों की धर पकड़ अभियान चलाया जाता है। जिले के थानों की पुलिस एसपी द्वारा निर्धारित दिनांक में सूर्योदय के पहले ही पुलिस टीम लेकर वारंटियों की तलास में निकल जाती है। आश्चर्य की बात है कि एक बलात्कार सहित पास्को एक्ट का फरार स्थाई वारंटी एसपी की पुलिस टीम के हाथ नहीं लग पा रहा है। 6 साल से आरोपी एक ओर जहां पुलिस की आंख का किरकरी बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर रेप पीडि़ता न्याय की राह तकी हुई है। मजे की बात तो यह है फरार आरोपी की भाभी ने फर्जी कहानी गढ़ कर  जिले के दो थानों की पुलिस के ही होश उड़ा दिये थे। 

Also Read: MP Board Exam की गाइड लाइन जारी, दस मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश, खुद ले जाना होगा पानी का बोतल

पुलिसकर्मियों को कोर्ट से मिली राहत

पुलिस कर्मियों को तो न्यायालय से राहत मिल गई परंतु जिस किशोरी की आबरू लूटी गई उसे कब न्याय मिलेगा यह तो अबूझ पहेली हो गई। मामला गढ़ और गुढ़ थाना के बीच का है। आरोपी की भाभी ने ऐसी रचना रची कि दोनों ही थानों की पुलिस बलात्कार के फरार आरोपी को पकडऩा तो दूर उसके बारे में सोचना भी भूल गई। बताते चले कि गढ़ थाना में वर्ष 2017 में एक किशोरी ने गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा निवासी पुष्पेंद्र उर्फ मिथलेश पटेल पिता अभय पटेल के विरुद्ध अपहरण सहित दुष्कर्म किये जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पास्को एक्ट के साथ ही अपहरण एवं दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। और जब आरोपी को पकडऩे गढ़ पुलिस गुढ़ पुलिस के साथ ग्राम पुरवा पहुंची तो उसकी भाभी-भाई और परिवार के लोगों ने हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया था।

Also Read:राजकुमार हिरानी शाहरुख खान पर फिदा हुये, जानिये क्यों तारीफ में गढ़ रहे कसीदे

आरोपी की भाभी ने उल्टा पुलिस के विरुद्ध न्यायालय में गंभीर आरोप

जब गुढ़ पुलिस ने उन पर अपराध दर्ज किया तो आरोपी की भाभी उल्टा पुलिस के विरुद्ध न्यायालय में गंभीर आरोप लगाते हुये परिवाद दायर कर दिया था। बलात्कार के फरार आरोपी के संबंध में जब गढ़ पुलिस से चर्चा की गई तो बताया कि आरोपी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे बढ़ाने के लिए एसपी के पास फिर से प्रस्ताव भेजा गया है। सोच का विषय यह है कि क्या ईनाम घोषित किये जाने और ईनाम की राशि बढ़ाये जाने पर 6 साल से फरार बलात्कार का आरोपी स्वंय चल कर पुलिस के दबड़े में कैद हो जायेगा?

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved