Rewa News : एफआईआर वापस न लेने पर जनपद अध्यक्ष ने दी बड़ी चेतावनी

Tuesday, 7 February 2023

/ by BM Dwivedi

कलेक्टर, एसपी का ज्ञापन देने के साथ पत्रकारों से हुये रूबरू

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शासन की योजना के संबंध में जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकास यात्रा की शुुरुआत की गई। रीवा की आठो विधानसभा में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार विकास यात्रा निकाली गई। परंतु रविवार को मनगवां विधानसभा के गंगेव जनपद प्रांगण से शुरु होने वाली विकास यात्रा निकलने के पहले ही जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी अपनी टोली के साथ सात सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर उतारु हो गये। यहां तक की काले झंडे का प्रदर्शन कर शासन की विकास यात्रा का विरोध करते हुये कहा कि यह विकास यात्रा नहीं विनास यात्रा है। जिस जनपद सीईओ एंव तहसीलदार के आदेश पर मनगवां पुलिस ने जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी सहित अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इस बात की जानकारी लगते ही जनपद अध्यक्ष गंगेव सहित उनके समर्थक सरपंच मंगलवार को कलेक्टर एंव एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने के साथ पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों से रूबरू होते हुये जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि 7 दिवस के अंदर यदि एफआईआर वापस नहीं ली गई तो मनगवां तहसील का घेराव किया जायेगा। उन्होने बताया कि गंगेव ब्लाक में लगभग 2 सौ ट्रांसफामर जले हुये, ऐरा मवेशियों का प्रकोप है। हम सभी जन प्रतिनिधि लोक सेवक की श्रेणी में आते है, हम सब के ऊपर किया गया एफआईआर एक तानाशाही रवैया है। हम सब के द्वारा शासन की विकास यात्रा का विरोध नहीं किया है। जनपद अध्यक्ष गंगेव ने कहा कि हर व्यक्ति को बात अभिव्यक्त करने की पूर्ण स्वतंत्रता एवं मौलिक अधिकार है। हमारे जनपद कार्यालय से विकास यात्रा की शुरुआत की जा रही थी। इस दौरान पंच, सरपंच सभी मौजूद रहे।

इसे भी देखें :एमपी के रीवा में 1100 किलो के कड़ाहे की मदद से महाशिवरात्रि पर बनेगा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

 पंचायत की राशि न हो खर्च, चौकीदारी करने की है जरुरत: कुंज बिहारी

पत्रकारवार्ता के दौरान ही अगस्त क्रांति के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि शासन द्वारा निकाली गई विकास यात्रा में आने वाला खर्च पंचायत विकास की राशि न हो इस बात की चौकीदारी करने की आवश्कता है। साथ ही कहा कि हमे  साल का हिसाब न दे सांसद एवं विधायक निधि से जो राशि पंचायत के विकास के लिए जाती है उसका मौके पर चल प्रैक्टिल हिसाब दे क्या उस राशि की पूरा कार्य होता है? इतना ही नहीं अगस्त क्रांति के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने कहा कि जिस तरह से सांसद, विधायक के वेतन बढ़ाये गये है वैसे पंच, सरपंच, जनपद एवं अध्यक्ष के साथ ही आशा कार्यकर्ता एंव रसोईयों के साथ ही मनरेगा की राशि बढ़ाई जाये।

इसे भी देखें :रीवा की रेणुका ने दोनों हाथ से दिव्यांगों के लिए बनाया विशेष कम्प्यूटर, सीएम ने किया सम्मानित

विकास यात्रा को रोकने गांव की जनता को कर सकते हैं आगे?

गंगेव ब्लाक में शासन की विकास यात्रा को रोकने की एक सोची समझी साजिश थी। यात्रा शुरु होने के पहले ही जनपद अध्यक्ष ने शासन की विकास यात्रा को विनाश यात्रा का नाम दिया। राजनीति के गलियारे में बात को लेकर चर्चा है कि इस साजिश के पीछे भाजपा के दूसरे खेमे का हाथ है। जब अपराध पंजीबद्ध हो गया तो चेहरे सामने निकले वह कहीं न कहीं कांग्रेस से पाये गये। विकास यात्रा रोके पर पुलिस ने जो अपराध जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध किया उसके बाद वह बैकपुट पर आ गये। अब इस बात को लेकर चर्चा है कि आरोपित जनप्रतिनिधि शासन की विकास यात्रा को रोकने अपने-अपने गांव की जनता को मोहरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved