प्रेमजाल में फंसा कर पहले लूटी अस्मत, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठने लगा जेवर और रुपये, जानिये पूरी घटना

Saturday, 11 February 2023

/ by BM Dwivedi

युवती को धमकाते हुये उसके घर से लगभग 7 तोला सोना कराया पार

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में महिला थाना में एक अजीबो-गरीब शिकायत दर्ज हुई। जिसमें एक युवक द्वारा किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया गया और फिर उसे धमकाते हुये उसके घर से लगभग 7 तोला सोना पार करवा दिया। घटना की जानकारी एसपी नवनीत भसीन को लगी। तत्काल आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा कर पुलिस टीम गठित की और आरोपियों को दबोचवा लिया।  पुलिस ने बताया कि बलात्कार, पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में अंशुमान सिंह, विकास सिंह दोनो निवासी नेबूहा और सत्य प्रताप सिंह निवासी भुनगांव थाना जवा को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। आरोपियों को पकडऩे की जिम्मेदारी नौवस्ता चौकी प्रभारी मनोज गौतम और बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को सौंपी गई थी। 

इसे भी देखें : 2 लाख रुपये में खरीद रहे थे सोने का झूमर, ठगी का शिकार होने से ऐसे बचे जनपद उपाध्यक्ष

परिजनों संग पहुंची युवती

घटना के संबंध में बताया कि गया कि एक युवती अपने परिजन संग महिला थाना पहुंची। और बताया कि आरोपी अशुंमान सिंह उसे दो साल पहले अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसकी अस्मत लूटने के बाद ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। साथ ही धमकाता रहा कि कहीं भी आवाज निकाली तो तुम्हारे घर वालों को जान से खत्म कर देंगे। आरोपी ने दशहत देते हुये उसे घर से गहने चुराने के लिए मजबूर कर दिया। और वह घर में रखे दो सोने के हार जिसमें से एक बड़ा और एक छोटा था। सोने का झुमका, मनचली और मोहन माला चुरा कर अंशुमान सिंह को सौंप दिया। 

इसे भी देखें : Congress: आखिर संगठन मंत्री ने पूर्व विधायक अभय मिश्रा को क्यों थमाई नोटिस, राजनीति के गलियारों से आ रही ये आवाज

जेवर गायब होने पर मां ने पूछा

इस बात की जानकारी तब लगी जब किसी वैवाहिक कार्यक्रम में युवती की मां जेवर पहने को आलमारी खोली। जेवरात गायब होने पर लड़की से पूछा तो वह सारी वृतांत अपनी मां को बताई। जिसे सुन परिजन युवती को लेकर महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी जांच बिछिया थाना प्रभारी को सौंपी गई। आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने बैंक में रखे जेवरात बरामद कर लिये। बताया गया कि अलग-अलग जेवरात को बैंक में जमाकर आरोपियों ने लोन ले रखा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved