उर्फी जावेद ने फिर पहनी यूनिक ड्रेस, किसी ने कहा 'मोर' तो कोई कह रहा शोले का 'ठाकुर'

Sunday, 26 February 2023

/ by BM Dwivedi

इस ड्रेस के चलते खुद से पानी तक नहीं पी पाईं, लेना पड़ा किसी और का सहारा

Urfi Javed again wore a unique dress: एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेस सेंस के लिये जानी जाती हैं। उर्फी कब क्या पहन नें कोई नहीं जानता। वो किस चीज से बनी ड्रेस पहनकर आ जाएंगी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। वह हर बार नये-नये तरह के प्रयोग करती रहती हैं। जिसके चलते का विषय बन जाती हैं। एक बार फिर से उर्फी जावेद ने नई ड्रेस पहनी है, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी इस ड्रेस को देखकर लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्होंने पहना क्या है। फिर भी फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं। वहीं ट्रोलर्स ट्रोल कर रहे हैं। कोई उन्हें मोर कह रहा है तो कोई शोले का ठाकुर। 

Also Read:किसान के बेटे ने रीवा को किया गौरवान्वित, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में रिसर्च प्रोफेसर नियुक्त

अनोखे ड्रेस में फिर नजर आईं उर्फी 

उर्फी अपने अनोखे फैंसन के लिये जानी जाती है। वो अक्सर ही अपने पहनावे के लिये चर्चा में रहती हंै। एक बार फिर से वो एक इवेंट के दौरान अटपटी ड्रेस में नजर आई। उर्फी की ये ड्रेस चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। जिसके वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहा है। जैसा कि तस्वीरों में  साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने क्या पहना है। एक्ट्रेस इस अजीबोगरीब ड्रेस के चलते खुद से पानी तक नहीं पी पा रही हैं। इवेंट के दौरान  जब उन्हें प्यास लगी तो पानी पीने के लिये किसी और की ममद लेनी पड़ी।

Also Read:रीवा की संवेदना ने वेबसीरीज में लेखन के साथ अब अभिनय में रखा कदम, परिवार का साहित्य में है बड़ा नाम

बोल्डनेस और बेकाकी से बटोरती हैं सुर्खियां

ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस और बेकाकी के लिये काफी फेमस हैं। वो अपने बेबाक डिफरेंट फैंस सेंस के साथ ही अनोखे प्रयोग करती रहती हैं। कभी-कभी तो उनकी ड्रेस बोल्डनेस की सारी हदें पार कर देती हैं। अपनी अटपटी और बोल्ड ड्रेस के चलते वो अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। उर्फ के फैंस जहां उन्हें पसंद करते हैं, वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved