मध्यप्रदेश के रीवा शहर की रहने वाली संवेदना सेंगर ने लेखन के क्षेत्र में अपनी पहचान पहले ही बना चुकी हैं। लेखन के साथ ही अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है। जहां उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं। बतादें कि संवेदना के माता-पिता का नाम साहित्य जगत का जाना पहचाना नाम है। पिता सत्येन्द्र सेंगर विंध्य के प्रमुख रचनाकारों में से एक हैं। वहीं मां डॉ. सरिता 'सलिल' भी विंध्य में साहित्य के क्षेत्र का बड़ा नाम है। उनके नाना चंद्रशेखर सिंह परिहार और बड़े नाना पद्मभूषण डॉ. शिवमंगल सिंह 'सुमन' सहित उनके परिवार के अन्य कई सदस्य लेखन और साहित्य से जुड़े रहे हैं।
Also Read:खून से लथपथ हो रहा शहर, आये दिन दनादन चल रही गोलियां
परिवार का मिला पूरा सहयोग
बतादें की विंध्य की बेटी संवेदना ने इसके पहले कई वेबसीरीज के लेखन से जुड़ा कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। परिवार से मिले सहयोग और प्रोत्साहन के बल पर उन्होंने यह सफलता हासिल की है। वो बताती हैं कि परिवार ने करियर चुनने को लेकर कभी कोई दबाव नहीं डाला, करियर खुद से चुनने की पूरी स्वतंत्रता दी। संवेदना ने शहर के ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययन के बाद भोपाल में उच्च शिक्षा की पढ़ाई की। इंदौर में भी वह पढ़ाई के लिए गईं, उसी दौरान कई विज्ञापनों में काम करने का अवसर मिला।
No comments
Post a Comment