इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के छात्रों ने बनाई गो-कार्ट कार, जानिये क्या है खासियत और कैसे किया तैयार

Thursday, 23 February 2023

/ by BM Dwivedi

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नवाचार करने के लिए तैयार इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम

रीवा. इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा (engineering college rewa) का आरइसी डिजाइन क्लब पुणे में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एआइआरसी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए कमर कस रहा है। टीम आयोजन को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज के आरइसी डिजाइन क्लब द्वारा सीमित संसाधनों से निर्मित उत्कृष्ट मशीनरी गो-कार्ट नामक कार का उदघाटन विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने किया। 

Also Readsuccess story: छोटी बहन की प्रेरणा से अर्पिता बनी सिविल जज, जानिये कैसे हर कदम पर निभाया साथ

विंध्य क्षेत्र में अपनी तरह का पहला प्रयोग 

इस अवसर पर शुक्ल ने सोलर साइकिल और कार की महत्ता के बारे में छात्रों से जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने इसके लिए टीम को बधाई दी और टीम की अवधारणा और नवाचार से प्रभावित हुए। उन्होंने  क्लब की भविष्य की परियोजनाओं के लिए सहयोग की पेशकश भी की है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम अपने अभिनव और अत्याधुनिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने जानकारी दी कि क्लब की यह पहली परियोजना है, जिसके तहत विंध्य क्षेत्र में अपनी तरह का पहला गो-कार्ट डिजाइन करना था, जिसे टीम ने पूरा कर लिया है। क्लब को सामाजिक कार्यकर्ता परमजीत सिंह की मदद मिली। इस अवसर पर आरइसी डिजाइन क्लब के प्राचार्य डॉ. अग्रवाल, मैकेनिकल एचओडी डॉ. अभय अग्रवाल, प्रोजेक्ट गाइड सोनू नवगोत्री, छात्र ऋषभ सोनी, शिवम श्रीवास, आशुतोष सिंह सेंगर, शोएब अख्तर अंशारी, अतुल पटेल, चेतन चौहान, जयवीर सिंह, अन्वेशन पांडे, यशिका पांडे, श्रेया पांडे, हिमांशी सोंधिया, सुमित मिश्रा, शैफाली श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved