बॉलीवुड में 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म का बजट था महज 6 करोड़, निर्देशक ने डेब्यू फिल्म में किया कमाल

Thursday, 23 February 2023

/ by BM Dwivedi

जबरदस्त था फिल्म का क्रेज, लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे थे थियेटर

First film to earn 100 crores in Bollywood: वैसे तो बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जो 100 करोड़ से भी ज्यादा कमा चुकी हैं। लेकिन 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली हिन्दी फिल्म है 'हम आपके हैं कौन'। वैसे तो सूरज बडज़ात्या ने अपने करियर में कई सुपरहिट पारिवारिक फिल्में दी हैं। लेकिन उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म जो इतिहास बन गई वो थी हम आपके हैं कौन। 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस दौर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे। जिसमें से सबसे अहम था इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Also Read:बॉलीवुड के इस स्टार किड्स की उम्र अपनी मां से पांच साल है ज्यादा, जानिये कौन हैं इनकी सौतेली मां

पहले हफ्ते में ही कमा लिये थे 68 लाख रूपए

महज 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्में ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ये फिल्म ऐसे झंडे गाड़ेगी कि इसे कोई पछाड़ ही नहीं पाएगा। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म बन गई, बनी जिसने 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार दिया था। अपनी रिजील के पहले हफ्ते में ही इस फिल्म का कलेक्शन 68 लाख रूपए था।

Read Also:आरके स्टूडियो के बाद अब बिक गया कपूर खानदान का पुश्तैनी बंगला! जानिये कौन बना इस प्रॉपर्टी का मालिक

थियेटर्स में दर्शकों का टूट पड़ा था सैलाब

इस फिल्म का लोगों में जबरदस्त क्रेज था। रिलीज के साथ ही ऐसी धूम मची कि थियेटर्स में दर्शकों का सैलाब टूट पड़ा। फिल्म देखने के लिए दूर दराज के गांवों से लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचते थे। फिल्म ने शुरुआती 20 हफ्तों में 70 करोड़ रुपये कमा लिए थे जो वाकई बड़ी बात थी।

Also Read:कियारा की मां सिंधी, मुस्लिम और क्रिश्चन परिवार से रखती हैं ताल्लुक, जानिये कैसे जुड़ा तीन धर्मों से रिश्ता

सबसे ज्यादा देखी जाने वाली बनी फिल्म

रिपोर्टस के मुताबिक कहा जाता है कि इस फिल्म को 7 करोड़ 39 लाख 52 हजार लोगों ने देखा था। यह आंकड़ा भी अपने आप में रिकॉर्ड है। 'हम आपके हैं कौन' आज तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में दिखाये गये फैमिली ड्रामा को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि लोग इससे खुद को जोडऩे लगे।

Read Also:श्रीदेवी ने फरिश्ता बनकर संवारा था यश चौपड़ा का करियर, नहीं तो दिवालिया हो जाती कंपनी, जानिये पूरी बात

पहली फिल्म में दिखाया कमाल

'हम आपके हैं कौन' फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, रीमा लागू, अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था। खास बात यह है कि निर्देशक सूरज बडज़ात्या की ये पहली डेब्यू फिल्म दी। और उन्होंने सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की। बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पहली फिल्म में ही वो कमाल कर दिखाया था जो लोग ताउम्र नहीं कर पाते।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved