रीवा जिले के गुढ़ के तहसील प्रांगण में 24 फरवरी को आयोजन
रीवा . भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) इकाई रीवा द्वारा बुधवार के दिन किसान महापंचायत को लेकर बैठक आहुत की गई। बैठक संभागीय अध्यक्ष उमेश पटेल, अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं जिला मीडिया प्रभारी शैलेेंद्र ङ्क्षसह पटेल के तत्वाधान में की गई। जिसमें 24 फरवरी के दिन गुढ़ तहसील परिसर में होने वाले किसान महापंचायत को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। गौरतलब है कि भारत एक कृषि प्रधान देश के नाम से जाना जाता है और कृषि एवं किसानों को अर्थ व्यवस्था का रीढ़ माना जाता है। परंतु आजादी के 74 वर्ष बाद भी कृषि और किसानों के लिए स्थाई कृषि नीति नही बनाई गई। 1967 के बाद देश में जहां अधिकारी, कर्मचारी, सांसद और विधायक के वेतनों में दो सौ से तीन सौ गुना बढ़ोतरी हुई है वहीं किसानो के कृषि उपज के मूल्यों में मात्र 15 से 20 गुना की वृद्धि कर सरकार झुनझुना थमाती चली आई। किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को केंद्र सरकार द्वारा लागू करने, एमएसपी गारंटी कानून बनाने, किसान आयोग का अलग से गठन करने, आवारा पशुओं पर बंदिश लगाने ग्राम पंचायत स्तर पर शासकीय भूमि में गौशाला निर्माण किये जाने तथा खेती को विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) से अलग किये जाने सहित पंद्रह सूत्रीय मांगो को लेकर गुढ़ के तहसील प्रांगण में 24 फरवरी के दिन किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम को लेकर बनाई रूपरेखा
किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सहित राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, प्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा की जायेगी। तत्सबंध में बुधवार के दिन रीवा में आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष उमेश पटेल, जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह पटेल, शिव सिंह, इंद्रजीत सिंह शंखू, रामजीत सिंह, कुंवर सिंह, दिनेश पटेल डायमंड, शेखर पटेल, शैलेंद्र पटेल मगुरहाई, मिथिला सिंह मद्देपुर, रामनरेश सिंह अमिलकी, गुरचरण कुशवाहा, संत कुमार पटेल, सुग्रीव सिंह, कृष्ण कुमार बड़ी पांती, रामायण पटेल पातीं, बृजेंद्र सिंह घोंपी, प्रदीप बंसल, ज्ञानेंद्र पांडेय मऊगंज, अशोक पटेल झब्बू, उमेश पटेल, विश्वनाथ चोटीवाला, लालमणि त्रिपाठी, राजू पटेल रतहरा एंव दिलीप कुमार मानव मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment