प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु ले रहे इस महान धार्मिक आयोजन का लाभ
Sanatan Dharma Maha Samagam at Vijay Ram Dham Raghunath Temple located in Khaneta village of Bhind district: भारत भिन्नताओं का देश है यहां पर आस्था और विश्वास अनूठा संगम हैं। यहां एक से बढ़कर एक दिव्य और भव्य मंदिर हैं। जहां भक्तों का भीड़ लगती है। वहीं समय समय पर इन मंदिर में विशेष आयोजन व संतों का समागम भी होता है। ऐसे में ये स्थान बहुत ही खास हो जाते हैं। ऐसा ही एक आयोजन इन दिनों मध्यप्रदेश के भिंड जिले के खनेता स्थित विजय राम धाम स्थित रघुनाथ मंदिर में हो रहा है। इस मंदिर पर सात दिवसीय सनातन धर्म महा समागम हो रहा हैं। जहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। जिनके लिये यहां पर भोजन व प्रसाद की भी उचित व्यवस्था की गई हैं। इस योजन में कितनी मात्रा में प्रसाद बनता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भोजन बनाने में जेसीबी और मिक्सर जैसी बड़ी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य के अलावा जेसीबी मशीन और क्या उपयोग हो सकता है यह यदि कोई देखना चाहता है तो यहां पर देख सकता है। क्योंकि भारत के अलावा दुनिया में कहीं और यह दृश्य देखने को नहीं मिल सकता है। भिंड जिले में संत राम भूषण दास महाराज के सानिध्य में हो रहे इस आयोजन में प्रतिदिन लाखों लोगों के लिए भोजन प्रसादी बनाई जा रही है। जिसमें जेसीबी और मिक्सर मशीन का उपयोग हो रहा है।
प्रतिवर्ष किया जाता है आयोजन
सनातन धर्म महासम्मेलन के इस आयोजन में देश के चारों मठों के पीठाधीश्वर शंकराचार्यों के साथ हीदेश के कोने-कोने से सनातन धर्म के विद्वान पहुंच रहे हैं। जिनके द्वारा सनातन धर्म के गूढ़ रहस्यों से से भक्तों को परिचित कराया जा रहा है। इस आयोजन में प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिनके लिए भोजन-प्रसाद के लिए बहुत ही व्यापक व्यवस्था की गई हैं। बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से प्रसाद और भोजन बनाया जा रहा है। यहां की व्यवस्थायें देख लोग दांतों तले उंगली दबा रहे। बताया जा हरा है कि विजय राम धाम रघुनाथ मंदिर पर प्रतिवर्ष सनातन धर्म महा समागम का सात दिवसीय आयोजन किया जाता है।इसे भी देखें :मुझे शासन-प्रशासन से गिला नहीं, समाज की सेवा करना मेरा धर्म है: कमांडो अरुण गौतम
प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग पा रहे प्रसाद
विजय राम धाम रघुनाथ मंदिर में इस बार 30 जनवरी से 6 फरवरी तक सनातन धर्म महा समागम आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में चारों मठों के पीठाधीश्वर शंकराचार्यों सहित देशभर से दर्जनों जगत गुरु संत महापुरुषों के प्रवचन हो रहे हैं। इन संतों के आशीर्वचन सुनने के लिए लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। मंदिर के महंत राम भूषण दास के मुताबिक प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी के लिए व्यवस्था है।
आयोजन का समय
विजय राम धाम रघुनाथ मंदिर पर आयोजित सनातन धर्म महा समागम में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक भगवत कथा होती है। आयोजन में श्री राम महायज्ञ शतचंडी यज्ञ सहित कई अन्य धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक विशिष्ठ आगंतुक विद्वान महापुरुषों के प्रवचन होते हैं। इसके बाद रात्रि में वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाता है।
No comments
Post a Comment