रीवा। दो दिन पूर्व बिछिया थाना क्षेत्र स्थित चिरहुला मंदिर समीप महिला के साथ मारपीट कर 5 लाख रूपये छीन लिये गये थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गई। शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित शहर के कई थाना प्रभारी घटना स्थल जा पहुंचे। लेकिन तब तक लुटेरे वारदात को अंजाम देकर चंपत हो चुके थे। पीडि़त महिला का बयान और घटना स्थल में लूटेरों की छूटी मोटर साइकिल शहर एसपी के बरदान साबित हुई और पुलिस की अलग-अलग चार टीमें बना कर लुटेरों की धर पकड़ करने के जिम्मेदारी सौंप दी। 24 घंटे के अंदर ही लुटेरे पुलिस के हाथ लग गये। कोई प्रयागराज यूपी में मिला तो कोई वारदात करने के बाद शराफत की चादर ओढ़े अपने घरों में मिला। बुधवार को एएसपी अनिल सोनकर ने लूट का खुलासा करते हुये बताया कि शहर एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और उनके से लूटे हुये पांच लाख रूपये में से चार लाख चौसठ हजार रुपये बरामद कर लिये गये है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपियों के विरूद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
इसे भी देखें :मुझे शासन-प्रशासन से गिला नहीं, समाज की सेवा करना मेरा धर्म है: कमांडो अरुण गौतम
पीछा कर वारदात को दिया था अंजाम
बताया जाता है कि लुटेरे अलग-अलग दो बाइक में सवार थे। जो न्यायालय से पीडि़ता दीपा पटेल का पीछा कर रहे थे। दीपा पटेल अपने भाई कुनाल सिंह के साथ बाइक में सवार होकर घर लौट रही थी। चिरहुला मंदिर के समीप एक बाइक सवार लुटेरे ने दीपा पटेल की बाइक को ठोकर मार कर गिरा दी। संयोग से लुटेरे की भी बाइक वहीं पलट गई। लुटेरों ने दीपा पटेल के साथ मारपीट कर उसके हाथ से बैग छीन लिये। मगर भागते समय लुटेरे एक बाइक को मौके पर ही छोड़ गये। जिसके चेचिस नबंर से लुटेरों का नाम निकल कर सामने आ गया।
पुलिस की वाईफाई से टकराया पति का डॉयलाग
एएसपी श्री सोनकर ने बताया कि लूट का शिकार हुई महिला दीपा पटेल का अपने पति विजय पटेल पिता रामेश्वर पटेल 30 वर्ष निवासी ककरा थाना अमरपाटन जिला सतना हाल रीवा रतहरा से न्यायालय में विवाद चल रहा था। जिस पर न्यायालय द्वारा पीडि़ता को पांच लाख रूपये दिये जाने का आदेश पति विजय पटेल को दिया गया था। 30 जनवरी को पति विजय पटेल ने दीपा पटेल को पांच लाख रूपये दिये और डॉयलाग मारते हुये कहा कि न्यायालय पांच नहीं दस लाख रूपये देने को कहे हम देंगे लेकिन तुम्हारे हाथ नहीं लगेंगे। उक्त डॉयलाग शहर एसपी की वाईफाई से टकरा गया और संदेह के आधार पर पति को हिरासत में ले लिया। पूछतांछ पर विजय पटेल ने शहर एसपी को अपनी सारी दास्तांन सुना डाली।
विजय के इशारे पर प्रवेश ने गिरोह किया था तैयार
एएसपी श्री सोनकर ने बताया कि दीपा पटेल के पति विजय पटेल ने जीओ कंपनी में काम करने वाले अपने साथी प्रवेश तिवारी पिता रावेंद्र तिवारी 22 वर्ष निवासी चौरा थाना गढ़ हाल जनता कालेज को अपनी व्यथा सुनाई। विजय की व्यथा सुन प्रवेश ने लूटने की योजना बनाई और दोनो के बीच लूट की राशि में आधे-आधे का सौदा तय हुआ। प्रवेश तिवारी ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ मनीश पाठक पिता स्व. राजकिशोर पाठक 18 वर्ष निवासी बम्हौरी थाना चोरहटा, अमर पटेल पिता रमेश पटेल 19 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती ढ़ेकहा थाना सिविल लाइन, अमन पटेल पिता रमेश पटेल 19 वर्ष निवासी मैदानी थाना चोरहटा, अंकुश दुबे पिता मंगलेश्वर दुबे 19 वर्ष निवासी भलुहा थाना चोरहटा और किशन तिवारी पिता सुशील तिवारी 19 वर्ष निवासी बड़ा थाना चोरहटा को शामिल किया था। जो पुलिस की गिरफ्त में आने के साथ ही सलाखों के पीछे जा पहुंचे।
साइबर टीम में लेती रही टोह, पुलिस टीम करती रही धर पकड़
लुटेरों को पकडऩे के लिए शहर एसपी ने साइबर टीम को भी लगा दिया। बताया जाता है कि लूट के समय मौके पर छूटी लुटेरो की बाइक के चेचिस नंबर से वाहन मालिका का सुराग लगा। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसके माध्यम से अन्य लुटेरों को पकडऩे के लिए शहर एसपी ने सिविल लाइन टीआई हितेंद्र शर्मा, अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी, साइबर सेल से उप निरीक्षक गौरव मिश्रा, मृगेंद्र सिंह बघेल, बिछिया थाना के एएसआई मनभरण दीपांकर, लखन नामदेव, प्रधान आरक्षक महेंद्र पाठक, बृजेंद्र तिवारी, अश्वनी शुक्ला, पुष्पेंद्र दुबे, कुशलदत्त तिवारी, अनुराग तिवारी, रामकरण वर्मा, देवराज सिंह, सुफल द्विवेदी, केशव तिवारी, महेश वर्मा, थाना प्रभारी चोरहटा अवनीश पांडेय, एएसआई राजेंद्र द्विवेदी, प्रआ. हफीज, भूपेंद्र करोसिया, आरक्षक शरद सिंह चंदेल, विक्रम वर्मा, शिवमूरत सिंह, दिलीप तिवारी, मानेंद्र शर्मा, सुभाष तिवारी, भावेश द्विवेदी और वरुणेंद्र सिंह जैसे जांबाज पुलिस टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
No comments
Post a Comment