हाई-प्रोफाइल शादी में चुनिंदा लोग ही होंगे शामिल
राजस्थान इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का गढ़ बन चुका है। बालीवुड कलाकार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद एक और हाई-प्रोफाइल शादी यहां होने जा रही है। जी हां, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ राजस्थान के एक किले में 9 फरवरी को सात फेरे लेंगी। उनकी शादी के लिए फोर्ट को 7 फरवरी से तीन दिन के लिए बुक किया गया है। यह शादी राजस्थान में जोधपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होगी। बतादें कि यह किला करीब 500 साल पुराना है। शादी के आयोजन के लिये इस किले को तीन दिनों के लिये बुक किया गया है। 7 से 9 फरवरी तक यहां पर कार्यक्रम होंगे। बतादें कि यह फोर्ट बॉलीवुड स्टार की पहली पसंद भी है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
तीन दिन के लिए बुक किया गया किला
नागौर जिले का ये मशहूर खींवसर फोर्ट और होटल ईरानी परिवार के लिए 3 दिनों के लिए बुक किया गया है। हलांकि शादी में चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे, बताया जा रहा है कि करीब 50 मेहमान ही शरीक होंगे। बुधवार शाम को इस खूबसूतर पैलेस में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया है। वहीं गुरुवार 9 फरवरी को शनेल और अर्जुन भल्ला फेरे लेंगे। बतादें कि शनेल स्मृति के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं। ईरानी फैमली के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला कनाडा में एक लीगल फर्म चलाते हैं।
No comments
Post a Comment