उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से भोपाल जा रहा था वाहन सवार
The speeding Scorpio suddenly lost control and overturned: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन की हालत देख उसमें सवार लोगों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, चालक के साथ तो मानो चमत्कार ही हो गया है। महज मामूली खरोचें आई हैं। यह हादसा चाकघाट थाना अंतर्गत बघेड़ी के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार की दोपहर हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद चाकघाट पुलिस मौके पर पहुंची है।
पुलिस का रही जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाकर साइड में कराया है। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए त्योंथर सिविल अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा मरहम-पट्टी के बाद उसे छुट्टी दे दी है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। चाकघाट पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो क्रमांक एमपी 05 बीए 2108 हादसे का शिकार हुआ है। हादसे में घायल सौरव तिवारी निवासी सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश का है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह 31 जनवरी को भोपाल जा रहा था। जैसे ही वह दोपहर करीब 12 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 30 के रास्ते चाकघाट कस्बे के बघेड़ी के पास पहुंचा वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
काफी स्पीड में था वाहन
हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन काफी स्पीड में था। तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर से टकराते हुये बिजली के पोल से भिड़ गया और दूसरी साइड में चला गया। गनीमत रही की हाईवे की दूसरी लेन में उस समय कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था। वरना दूसरे वाहन के साथ स्कार्पियो की भिड़ंत हो जाती और हादसा बड़ा हो सकता था।
No comments
Post a Comment