महाशिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक व दिव्य होगा भोले नाथ की बारात का आयोजन
Prasad will be made in Akshat Patra on Mahashivratri: रीवा. महाशिवरात्रि के अवसर पर रीवा शहर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिव्य आयोजन में पचास हजार से भी अधिक लोग शामिल होंगे। आयोजन समिति के संयोजक मनीष गुप्ता द्वारा समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
समिति के सदस्यों ने किया अवलोकन
शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा मंगलवार को पंचमठा धाम में आयोजन की तैयारियों का अवलोकन किया। बता दें कि इस वर्ष शिव बारात आयोजन का मुख्य आकर्षण आक्षय पात्र है। एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए इसी अक्षत पात्र में खिचड़ी बनाई जानी है। समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया है कि वल्र्ड रिकॉर्ड के साथ ही साथ इस बार शिवरात्रि पर भगवान भोले नाथ की बारात का आयोजन ऐतिहासिक और दिव्य होगा। समिति के सदस्यों ने अपेक्षा की है कि रीवा के लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागी बनेंगे। इस दौरान मनीष गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, प्रतीक मिश्रा, ओम प्रकाश, निक्की मोदनवाल, मोहित अग्रवाल, प्रिंस पवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विशाल भंडारे का होगा आयोजन
इस साल के आयोजन का मुख्य आकर्षण बड़ा कड़ाहा है जिसे अक्षय पात्र नाम दिया गया है। महाशिवरात्रि के दिन इसी अक्षत पात्र में भोजन पकाया जायेगा। बतादें कि आयोजन समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात के पश्चयात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के साथ ही आसपास के अन्य जिलों से भी लोग प्रसाद प्राप्त करते हैं।
No comments
Post a Comment