मनाया रक्तदान महादान संकल्प दिवस
रीवा. वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश युवा इकाई जिला रीवा द्वारा नानाजी की पुण्यतिथि पर रक्तदान महादान संकल्प दिवस दिवस मनाया गया। संगठन के युवा इकाई के जिलाध्यक्ष बंसीलाल साहू ने बताया कि वैश महासम्मेलन मध्यप्रदेश के संस्थापकनारायण प्रसाद गुप्ता नानाजी की पुण्य स्मृति में संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के ब्लड बैंक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वैश्य समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इसे भी देखें : रीवा में कांग्रेस की राजनीति में आया भूचाल, नव नियुक्त शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष की हवा में लटक गई कुर्सी
इन्होने किया रक्तदान
इस दौरान दीपा साहू, राकेश गुप्ता, रमाकांत पुरवार, संजय साहू, उमाशंकर जायसवाल, संजू गुप्ता, मयंक सोनी आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, महेश खंडेलवाल, जिला प्रभारी अतुल जैन, केसरवानी सभा के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, महिला इकाई जिला प्रभारी गायत्री गुप्ता, महिला इकाई जिला अध्यक्ष प्रतिभा ताम्रकार, केके गुप्ता, सुमित गुप्ता, सुरेश गुप्ता आदि ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया।
No comments
Post a Comment