Rewa News : तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौके पर मौत, जानिए पूरी घटना

Thursday, 16 February 2023

/ by BM Dwivedi

गढ़ थाने के टिकुरी के समीप हुआ हादसा, एक घायल को लाया गया अस्पताल  

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। 

इसे भी देखें : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बॉल से घायल हुये मंडल उपाध्यक्ष, जानिये पूरा मामला

चालक ने खोया नियंत्रण

बताया जा रहा है कि यह हादसा गढ़ थाने के टिकुरी गांव के समीप हुआ है। कार में सवार होकर दो लोग हाईवे में प्रयागराज तरफ जा रहे थे। रात करीब 9 बजे कार जैसे ही गढ़ थाने के टिकुरी गांव के समीप पहुंची तभी चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे उतर कर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इसे भी देखें : अपनी-अपनी थाली लेकर कलेक्टर कार्यालय खाना मांगने जा पहुंचे छात्रावास के छात्र, जानिये पूरा ममाला

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे की सूचना रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे घायल को तत्काल बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल हादसे के कारण सामने नहीं आए हैं। आशंका जताई जा रही कि वाहन के सामने अचानक कोई आ गया था जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved