MP में बड़ा हादसा, चंबल नदी में बहे 17 श्रद्धालु, तीन के शव बरामद, 4 लापता, जानिये कैसे हुई दुर्घटना

Saturday, 18 March 2023

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर चम्बल नदी को पार करते समय 17 श्रद्धालु नदी में ही बह गए। जिनमें से 8 लोग तैरकर निकल आए, जबकि 7 लोग पानी में बह गये। गोताखोरों ने 3 लोगों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया है। 4 लोग अभी लापता बताये जा रहे हैं। यह दुर्घटना टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट की है। बताया जा रहा है कि नदी में डूबने वाले सभी श्रद्धालु शिवपुरी जिले के बताए गए हैं।

Also Read:बच्चा बोतल से दूध पीना नहीं छोड़ रहा तो अपनाएं ये तरीका, नहीं तो होने लगेंगे ये नुकसान

करौली माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे

बताया जा रहा है कि, शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के  लोग करौली माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। पैदल-पैदल जा रहे 17 श्रद्धालुओं में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट पर शनिवार की सुबह चम्बल नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान नदी में पानी के तेज बहाव में सभी लोग बहने लगे। जिनमें से 8 लोग तो तैरकर किसी तरह से नदी से बाहर निकल आये। जबकि 7 लोग पानी के तेज बहाव में डूब गए।

Also Read:Rewa News: अभय मिश्रा के फार्म हाउस पर मंडरा रहा शिवराज के बुलडोजर का साया, कब होगा जमींदोज?

रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने एक महिला सहित तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाले। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved