MP News: बिग बॉस-16 विनर एमसी स्टैन के शो में करणी सेना का हंगामा, स्टेज छोड़कर भागा रैपर, जानिये किस बात पर हुआ बवाल

Saturday, 18 March 2023

/ by BM Dwivedi

Uproar in Bigg Boss-16 winner MC Stan's show: मशहूर रैपर व बिग बॉस-16 के विनर एमसी स्टैन का शुक्रवार की रात इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया। जिसके चलते रैपर को स्टेज छोड़कर भागना पड़ा। करणी सेना का आरोप है रैपर स्टैन अपने गानों में गालियों का उपयोग करते हुये युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं। बताया गया है कि इंदौर के लसूडिय़ा क्षेत्र के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे के बाद आयोजकों को यह कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। जिसके चलते रैपर के प्रशंसकों में खासी नाराजगी देखी गई। बताया गया है कि पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर काबू पाने के लिये हल्का लाठीचार्ज भी किया। 

Also Read:MP में बड़ा हादसा, चंबल नदी में बहे 17 श्रद्धालु, तीन के शव बरामद, 4 लापता, जानिये कैसे हुई दुर्घटना

जूते मारने की दी थी चेतावनी

करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने शनिवार को कहा, ''एमसी स्टैन अपने गानों में गालियों का उपयोग करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं। जिसके चलते हमने पहले ही कार्यक्रम के आयोजकों, होटल प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी थी कि यदि स्टैन ने इंदौर में अपनी प्रस्तुति के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया, तो करणी सेना उन्हें जूते मारेगी।''  जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि स्टैन ने इंदौर में अपनी प्रस्तुति के दौरान गंदी गाली का प्रयोग किया और अभद्र भाषा वाले गाने गाए। जिसके चलते यह विरोध किया गया। 

Also Read:बच्चा बोतल से दूध पीना नहीं छोड़ रहा तो अपनाएं ये तरीका, नहीं तो होने लगेंगे ये नुकसान

मंच पर चढ़कर खदेड़ा

जिलाध्यक्ष ने कहा कि  जब स्टैन द्वारा अपनी प्रस्तुति के दौरान अभद्र भाषा के उपयोग किया गया उसके बाद बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला, जिसके चलते रैपर को रवाना होना पड़ा। इस बीच, हंगामे के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें करणी सेना के कार्यकर्ता स्टैन के जाने के बाद खाली मंच पर चढ़कर कब्जा करते दिखाई दिये। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved