AAP mayor Rani Agarwal became Madhya Pradesh president: आम आदमी पार्टी (AAP ) ने एमपी में सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल को मध्य प्रदेश की कमान सौंप दी है। एमपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर रानी अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजीरवाल तथा राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का आभार जताया है। और कहा कि वह पूरी तरह से पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। बतादें कि रानी अग्रवाल की राजनीति शुरुआत जमीनी स्तर से हुई है। सिंगरौली जिले के एक गांव की सरपंच पद से उन्होंने राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। रानी जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं। इसके बाद 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावो में वो आम आदमी पार्टी से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वर्तमान में वो सिंगरौली की महापौर हैं।
Also Read:एमपी वाकई गजब है! नगर निगम अमले ने बिल के बदले भैंस को रख लिया गिरवी, जानिये पूरा मामाला
इसलिये मिली ये जिम्मेदारी!
आम आदमी पार्टी (AAP )द्वारा रानी अग्रवाल को प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सभी के मन में एक सवाल सबके है कि आखिर रानी अग्रवाल को ये जिम्मेदारी क्यों दी गई है? बतादें कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन भोपाल में हुआ था। इस रैली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में रानी अग्रवाल के सबसे अधिक समर्थक आए हुए थे। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में रानी अग्रवाल की तरफ से 60 बसों और 100 से ज्यादा छोटे वाहनों में भरकर समर्थक पहुंचे हुये थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इतनी बड़ी तादाद में कार्यकर्ता लाने के चलते उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़े अंतर से दी थी मात
मध्य प्रदेश की नवनियुक्त अध्यक्ष रानी अग्रवाल AAP के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। 2018 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वो सिंगरौली विधानसभा से मैदान में थीं। तब उन्होंने 32,500 वोट हासिल किये थे और वो तीसरे नंबर पर थीं। उसके बाद पिछले साल हुए महापौर के चुनावों में उन्होंने वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इन चुनाव में उन्हें 34 हजार से भी अधिक वोट मिले थे। उन्होंने बीजेपी के चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा को मात दी थी। चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 24,879 वोट मिले थे।
AAP सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी
मध्य प्रदेश विधानसभा में इस साल होने वाले चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना लक्ष्य साफ कर दिया है। पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह एमपी की सभी 230 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
No comments
Post a Comment