MP में युवाओं को मिलेंगे 8000, एक बार लगेगी परीक्षा शुल्क, जानें सीएम शिवराज की युवा नीति में और क्या?

Friday, 24 March 2023

/ by BM Dwivedi


Yuva Neeti Launch in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की युवा नीति को लॉन्च (Youth Policy Launch in MP) किया। सीएम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है। यूथ महापंचायत में प्रतिभागी युवाओं को संबोधित करते हुये  सीएम शिवराज ने युवा नीति की घोषणा की। यूथ महापंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान कहा कि हम खैरात नहीं चाहते, हम काम करके कमाएंगे। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है, जो हम मध्यप्रदेश की धरती पर साकार करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हम बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लर्न एंड अर्न के अंतर्गत युवाओं को कम से कम 8000 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिये 1 जून से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा और 1 जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रैल तक कर दिया जाएगा। जो युवाओं की हर समस्या को सुनेगा। सीएम ने कहा कि अगले साल जो बजट आएगा उसमें युवाओं के लिये युवा बजट अलग से आएगा। 

Also Read:मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन मिनट के अंतराल में आया भूकंप, धरती हिलने से डरे लोग

युवा नीति में है और भी बहुत कुछ 

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल खेल विभाग का 750 करोड़ का बजट है। उन्होंने ऐलान किया कि युवा नीति  के तहत (Youth Policy Launch in MP) एमपी यूथ गेम आयोजित किए जाएंगे। योग की शिक्षा शुरू की जायेगी। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिये हर गांव में खेल का मैदान तैयार किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि हम कई भाषाएं सीखकर नौकरी पा सकते हैं। इसके लिये वो व्यवस्था करेंगे कि बच्चे अलग-अलग भाषाएं सीख पायें। इंक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे, इसके लिये 1000 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र प्रारंभ करेंगे। ट्राइबल म्यूजियम की अवधि पर हमारे कलाकारों को मानदेय। अब केवल वन टाइम ही परीक्षा शुल्क देनी होगी। अलग-अलग परीक्षा के लिए बार-बार शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। यदि किसी अभ्यार्थी को इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा तो उन बच्चों को मध्यप्रदेश भवन में नि:शुल्क रहने की व्यवस्था की जाएगी। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत छात्रों के लिये यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved