महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 28 में भूमि पेडनेकर की एंट्री! खबर के फैलते ही मेकर्स ने फैंस को किया मायूस

Saturday, 4 March 2023

/ by BM Dwivedi


 Bhumi Pednekar in Mahesh Babu's SSMB 28: टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी फिल्म एसएसएमबी 28 को लेकर खूब बिजी हैं। इस फिल्म को निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास बना रहे हैं। फिल्म को लेकर अभी से खासा बज है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के 2 शिड्यूल पूरे हो चुके हैं। फिल्म को लेकर एक नई जानकारी आई थी कि फिल्मी में अदाकारा भूमि पेडनेकर (Actress Bhumi Pednekar) की एंट्री हो सकती है। इसके बाद से भी साउथ सिनेमा में काफी बज है।
Also Read16 साल की उम्र में खोई सुनने की क्षमता, पहले ही प्रयास में बनी IAS Topper, जानिये कैसे तय किया सफलता का ये सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद नहीं करते
फिल्म में Bhumi Pednekar के आने की खबर पर हैरानी इस बात की है कि सुपरस्टार महेश बाबू किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद नहीं करते। ऐसे में भूमि पेडनेकर की फिल्म एंट्री की खबर से साउथ सिनेमा में बज क्रिएट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएसएमबी 28 में श्रीलीला को सेकेंड लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया गया था। जबकि लीड रोल में पूजा हेगड़े हैं। इस बीच खबर आई कि फिल्म में एक और अदाकारा के लिए जगह है। जिसके लिए भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को अप्रोच किया गया है। हालाँकि फिल्म में उनका एक छोटा किरदार होगा।

Also ReadAnushka Sharma-Virat Kohli महाकाल की शरण में पहुंचे, आम लोगों के साथ आरती में हुए शामिल, देखें विडिओ

भूमि पेडनेकर की एंट्री को लेकर किया साफ 

Bhumi Pednekar की एंट्री की  खबर ने जैसे ही तूल पकड़ना शुरू किया, वैसे ही मेकर्स ने इस बात को लेकर साफ कर दिया है कि भूमि पेडनेकर फिल्म का हिस्सा नहीं है। बताया गया है कि फिल्म में एक तीसरी एक्ट्रेस के लिए जगह है लेकिन पहले से ही पूजा हेगड़े और श्रीलीला जैसी अदाकाराएं फिल्म से जुड़ी हैं। जिनकी भारी फीस है। ऐसे में  यदि किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को फिल्म में अफॉर्ड नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने से फिल्म का बजट बिगड़ जायेगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved