टॉपलेस Urfi Javed ने बॉडी पर लपेटा सांप, लेटेस्ट लुक से फैशन इवेंट्स की बनीं जान, हैरान रह गए लोग

Saturday, 4 March 2023

/ by BM Dwivedi

Urfi Javed latest look wearing snake: अपने अटपटे फैशन और बेबाक अंदाज की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी एक्ट्रस उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने लुक से सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी है। हाल ही में इस अदाकारा ने एक फैशन इवेंट में बॉडी पर सांप लपेटकर पहुंच गईं। दरअसल उर्फी जावेद मुंबई में एक फैशन इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची हैं। जहां ऐक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी यूनिक ड्रेसिंग से लोगों को हैरान कर दिया। उर्फी जावेद अपने शरीर पर सांपनुमा ड्रेस पहने हुए पहुंची। अदाकारा ने इस टॉपलेस लुक में शरीर के ऊपरी हिस्से पर सांपनुमा ड्रेस कैरी। इसके साथ ग्रीन स्कर्ट से उर्फी जावेद ने अपने लुक को कंप्लीट किया था। अदाकारा की ये तस्वीरें ने  फैंस को एक बार फिर हैरान कर दिया है। 

Also ReadAnushka Sharma-Virat Kohli महाकाल की शरण में पहुंचे, आम लोगों के साथ आरती में हुए शामिल, देखें विडिओ

फैशन इवेंट्स में छाई उर्फी जावेद

यूनिक ड्रेसेस पहनकर अदाकारा  Urfi Javed ने अपनी अलग पहचान बनाई है। एक बार फिर  उर्फी अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती दिख रही हैं। उर्फी जावेद ने जब इवेंट में धमाकेदार एंट्री मारी तो सभी हैरान रह गए। अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट के कारन उर्फी जावेद इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं। एक्ट्रेस लगातार फैशन इवेंट्स में हिस्सा लेती दिखीं।

Also Read:महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 28 में भूमि पेडनेकर की एंट्री! खबर के फैलते ही मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

उर्फी जावेद के लुक पर ठहर गई नजरें

इस यूनिक लुक की वजह से अदाकारा Urfi Javed ने खूब लाइमलाइट खींची। उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। उर्फी जावेद अपने फैशन गेम से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। एक के बाद एक अपने फैशनेबल लुक से अदाकारा सफलता की सीढ़ी चढ़ती जा रही है। 
Also Read:16 साल की उम्र में खोई सुनने की क्षमता, पहले ही प्रयास में बनी IAS Topper, जानिये कैसे तय किया सफलता का ये सफर

Urfi Javed ट्रोल्स को नहीं देती भाव 

अदाकारा Urfi Javed को ट्रोल्स की बातों का फर्क नहीं पड़ता। वो ट्रोल्स को कोई भाव नहीं देती हैं। यही वजह है कि बुरीतरह से ट्रोलिंग के बाद भी वो हर रोज कुछ नया लेकर फैंस के बीच पहुंचती हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved