Bulldozer reached Congress headquarters: इन दिनोंकांग्रेस को एक के बाद एक नई मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। पहले तो पहले मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा और फिर वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता छिन गई। और अब दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर भी बुलडोजर पहुंच गया। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) के निर्माणाधीन भवन के बाहर बनी सीढिय़ों को अमिक्रमण बताते हुये गिरा दिया।
Also Read:Rahul Gandhi: लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी का आया पहला बयान, बोले हर कीमत...
अतिक्रमण को लेकर सर्वे
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा सेंट्रल दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग (Deen Dayal Upadhyay Marg) पर बन रहे कांग्रेस मुख्यालय के निर्माणाधीन भवन के बाहर बनी सीढिय़ों को तोड़ दिया गया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना था कि ये सीढिय़ां दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की मंजूरी के बिना फुटपाथ वाले क्षेत्र में बनी थीं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक बीते दिनों डीडीयू मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर एक सर्वे कराया गया था। जिसमें पाया गया था कि निर्माणाधीन कांग्रेस मुख्यालय के बाहर गेट पर बनाई गई सीढिय़ां फुटपाथ की जगह पर हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
Also Read:मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: ई-केवाईसी के लिए रुपए लेने के आरोप में दो गिरफ्तार
आदमी पार्टी का भी कार्यालय तोड़ा कमरा
बतादें कि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले पीडब्ल्यूडी द्वारा राजधानी में इस साल प्रस्तावित जी-20 समिट की तैयारियों के तहत अवैध ढांचों को हटाकर शहर में अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसी मार्ग पर भाजपा और आम आदमी पार्टी का भी कार्यालय है। पीडब्ल्यूडी इससे पहले भी डीडीयू मार्ग (Deen Dayal Upadhyay Marg) पर अतिक्रण विरोधी कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर बने एक अस्थायी कमरे को भी तोड़ा था।
No comments
Post a Comment