Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा से पूर्व करा लें ये काम, तभी मिलेगा दर्शन के लिए टोकन, सरकार ने बनाई नई व्यवस्था

Saturday, 25 March 2023

/ by BM Dwivedi

Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा करने के लिए जा रहे तीर्थ यात्रियों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। देश के विभिन्न राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को टोकन नहीं दिया जाएगा, यदि उन्होंने यात्रा का  पंजीकरण नहीं कराया। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है,  जिसके तहत बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए सरकार की आरे से तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए चार धाम यात्रा पर जाने से पूर्व अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवा लें। सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पंजीकरण के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। अप्रैल माह से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा हेतु पंजीकरण आरंभ हो चुके हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार पंजीकरण को प्रत्येक यात्री के लिए अनिवार्य किया गया है।

Also Read:मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन मिनट के अंतराल में आया भूकंप, धरती हिलने से डरे लोग
प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए व्यवस्था 

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (Uttarakhand Tourism Development Council) द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए वेब पोर्टल, मोबाइल एप, व्हाट्सएप तथा टोल फ्री नंबर के माध्यम से श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इन सुविधाओं में श्रद्धालुओं की यात्रा से संबंधित समस्याओं के त्वरित निवारण, श्रद्धालुओं को आसानी से ट्रैक करना आदि सम्मिलित हैं। बतादें कि चार धामों में भीड़ बढ़ने से रोकने हेतु इस बार पंजीकृत श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा टोकन जारी किया जाएगा। खास बात यह है कि इन टोकन पर दिए गये नम्बर के डिस्पले पर आने तक वे बिना लाइन में खड़े हुए भी अपनी बारी आने का इंतजार कर सकेंगे। 

Also Read:MP में युवाओं को मिलेंगे 8000, एक बार लगेगी परीक्षा शुल्क, जानें सीएम शिवराज की युवा नीति में और क्या?
यात्रा पिछले वर्ष की यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ेगी

पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज (Tourism Minister Uttarakhand Satpal Maharaj) के मुताबिक चार धाम के लिए हो रहे पंजीकरण को देखते हुए हम आशान्वित हैं कि इस वर्ष की यात्रा पिछले वर्ष की यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ेगी। यात्री सुविधाओं को देखते हुए इस बार टोकन की व्यवस्था की है जो उन्हें प्रत्येक धामों के दर्शन कराने में सहायक होगा। टोकन की उन्हीं श्रद्धालुओं को मिलेगा, जिनका पंजीकरण हुआ है, इसलिए चार धाम यात्रा में आने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि चार धाम की विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ लेने हेतु वे पंजीकरण अवश्य कराएं। 

Also Read:राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचा बुलडोजर, की गई तोड़फोड़

चार माध्यमों से पंजीकरण की सुविधा 

चार धाम के लिए इस वर्ष पंजीकरण चार माध्यमों से किया जा सकता है। श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन, कॉल के द्वारा, व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। श्रद्धालु registrationandtouristcare.uk.gov.in या uttarakhandtourism.gov.in की website पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप द्वारा पंजीकरण के लिए +91 8394833833 पर “yatra” टाइप कर भेजना होगा। टोल फ्री नंबर 0135 1364 पर कॉल करके भी श्रद्धालु पंजीकरण करा सकते है। इसके अतिरिक्त 'टूरिस्ट केयर उत्तराखंड' नामक मोबाइल एप्लीकेशन से भी चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।

Also Read:AAP की मेयर पर केजरीवाल ने जताया भरोसा, सौंप दी मध्यप्रदेश की कमान, क्यों मिली ये जिम्मेदारी?

श्रद्धालुओं के लिए जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर

श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) की ओर से यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है । इन हेल्पलाइन नम्बरों में चार धाम टोल फ्री नं. 1364 (उत्तराखंड से) 0135-1364 (अन्य राज्यों के लिए) , चार धाम कंट्रोल रूम नं.0135-2559898, 2552627, आपदा प्रबंधन नं. 0135-276066, 1070 (टोल फ्री) नम्बरों पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved