स्वरोजगार के लिए 1626 युवाओं को मिला 103.20 करोड़, आप भी बन सकते हैं आत्मनिर्भर?

Friday, 24 March 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री का वर्चुअली संबधोन देखा व सुना गया। उन्होंने जिलों के युवा हितग्राहियों से संवाद किया और उनके अनुभव सुने। जिला प्रशासन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 1626 युवाओं को 103 करोड़ 20 लाख रुपये के ऋण एवं अनुदान वितरित किये गये। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित किये। इस अवसर शुक्ल ने कहा कि स्वरोजगार योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सफल हो रही हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि गत तीन माह में जिले में 12885 युवाओं को 373 करोड़ 34 लाख रुपये का ऋण मिला। कार्यक्रम में मनगवां विधायक डॉ. पंचूलाल प्रजापति, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, कलेक्टर मनोज पुष्प, अग्रणी जिला प्रबंधक संजय निगम, जिला पंचायत सहकारिता एवं उद्योग समिति की सभापति डॉ. संगीता शर्मा, स्पीकर नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीइओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे, उप संचालक रोजगार अनिल दुबे सहित जनप्रतिनिधि, हितग्राही व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Also Read:मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: ई-केवाईसी के लिए रुपए लेने के आरोप में दो गिरफ्तार

आत्मविश्वास से बनें आत्मनिर्भर

इटौरा गांव के निवासी अनुराग बताते हैं कि वह पहले फार्मेसी कंपनी में काम करते थे। लेकिन उन्होंने अपनी फार्मेसी कंपनी के लिए उद्योग विभाग से संपर्क किया और उन्हें 9 लाख रुपए का ऋण यूनियन बैंक द्वारा दिया गया। जिससे उन्होंने अपनी कंपनी स्थापित कर जनसेवा के रूप में कार्य शुरू किया और आज आर्थिक रूप से सशक्त हैं। अनुराग ने युवाओं से कहा कि नशे से दूर रहें और आत्मविश्वास के साथ अपना रोजागर स्थापित करें तथा दूसरों को भी रोजगार दें। 

Also Read:Rahul Gandhi: लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी का आया पहला बयान, बोले हर कीमत...

अपनी टैक्सी का सपना होगा साकार

रोजगार दिवस पर नगर निगम रीवा अंतर्गत वार्ड 38 निवासी आशीष वर्मा को 6 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है। आशीष ने टैक्सी क्रय करने के लिए आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। उपरोक्त सहायता मिलने पर वर्मा प्रसन्न रहे और कहा कि अब उनका अपनी टैक्सी का सपना साकार होगा।  

बाक्स

हितग्राहियों को मिला हितलाभ

युवा दिवस पर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत 14 हितग्राहियों को विभिन्न उद्यम स्थापना के 230.89 लाख रुपये का हितलाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार एनयूएलएम के आठ स्वसहायता समूहों को 7 लाख 50 हजार रुपये प्रदान किये गये तथा उद्यान विभाग अन्तर्गत तीन हितग्राहियों को विभिन्न प्रोजेक्ट इकाईयों के लिए 20 लाख 60 हजार रुपये प्रदान किये गये। साथ ही संत रविदास स्वरोजगार योजना व डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत पन्द्रह हितग्राहियों को 27.59 लाख रुपये का ऋण दिया गया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved