धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को सुनाएंगे रामकथा, कहा- 4-5 साल जिंदा रहे तो बदल देंगे बहुत कुछ

Tuesday, 28 March 2023

/ by BM Dwivedi


Dhirendra Shastri will narrate Ramkatha to Muslims: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि उन्हें मुसलमानों ने रामकथा के लिए आमंत्रित (invited for ramkatha) किया है, जिसे उन्होंने पूरे हृदय से स्वीकार कर लिया है। जबलपुर में कथा के दौरान शास्त्री ने कहा कि कटनी के उनके मुस्लिम भक्त तनवीर खान ने उनसे  रामकथा सुनने की इच्छा जाहिर की थी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान कहा कि यदि वह 4-5 साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म के लोग भी हरि-हरि कहने लगेंगे। 

Also Read चार धाम यात्रा से पूर्व करा लें ये काम, तभी मिलेगा दर्शन के लिए टोकन, सरकार ने बनाई नई व्यवस्था

इतिहास में पहली बार ऐसा होगा...
अपने चमत्कारी दावों और बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुसलमानों को कथा सुनाने की बात कहते हुए कहा, कि 'इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब  हमारे प्रिय भक्त और शिष्य मुस्लिम समाज के तनवीर खान कटनी में पूरा मुसलमान समाज तीन दिन की हमारी कथा कराएगा।'

Also Read7000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, एक और बड़ी कंपनी ने छंटनी का किया ऐलान

सिर्फ 4-5 साल का समय दो..
धीरेंद्र शास्त्री की जबलपुर में ही कथा के दौरान कही एक और बात की चर्चा हो रही है। उन्होंने मंच से कहा, 'हम चाहते हैं कि भारत में पूजा के नाम पर, दरबार के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवान के नाम पर जो धंधा चल रहा है, उसे नहीं चलने देंगे। यह हमारा विश्वास है।  चिंता मत करो सिर्फ 4-5 साल का समय दो, यदि हम जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे। '


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved