मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: ई-केवाईसी के लिए रुपए लेने के आरोप में दो गिरफ्तार

Friday, 24 March 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. महिला हितग्राहियों की ई केवाईसी अपडेशन (KYC Updation of Ladli Bahna Yojana) कार्य के लिए रुपए लिए जाने पर एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ग्राम पंचायत भवन बेलौही में ई केवाईसी अपडेशन के नाम पर प्रत्येक महिला से 50 रुपए से लेने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, जिसके आधार पर थाना प्रभारी शाहपुर बालकेश सिंह ने आरोपी भोला प्रसाद चौबे पिता पन्नालाल चौबे (29) निवासी बेलौही तथा ग्राम रोजगार सहायक बेलौही मोहनपाल को गिरफ्तार कर लिया है। 

Also Read:Rahul Gandhi: लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी का आया पहला बयान, बोले हर कीमत...

कॉमन सर्विस सेंटरों की निगरानी की जा रही
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि ई केवाईसी अपडेशन की लगातार कॉमन सर्विस सेंटरों की लगातार निगरानी की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति लाडली बहना योजना के हितग्राहियों की ई केवाईसी के लिए राशि की मांग करेगा तो उसे जेल भेजा जाएगा। ग्राम बेलौही में अवैध रुपए से राशि लेने की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन तथा कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक अपनी दुकान के बाहर लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के केवाईसी नि:शुल्क करने का बोर्ड लगाएं। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से राशि लेने का प्रयास करेगा तो वह जेल जाने के लिए तैयार रहे। 

Also Read:AAP की मेयर पर केजरीवाल ने जताया भरोसा, सौंप दी मध्यप्रदेश की कमान, क्यों मिली ये जिम्मेदारी?

लाडली बहना योजना के लिए कंट्रोल रूम शुरू

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं के समग्र आइडी तथा आधार अपडेशन का कार्य उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से किया जा रहा है। ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य पूरी तरह से नि:शुल्क है। जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों से ई केवाईसी अपडेशन की मॉनीटरिंग के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में कंट्रेाल रूम बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम का प्रभारी संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को बनाया गया है। 

Also Read:लाड़ली बहना योजना के केवाईसी अपडेशन के लिये सीएससी द्वारा जिलेभर में लगाये जा रहे शिविर

सभी कामन सर्विस सेंटर अनिवार्यतरू चालू रखें

कलेक्टर ने जिले में सभी कॉमन सर्विस सेंटर को अनिवार्यतया चालू रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि यदि कॉमन सर्विस सेंटर प्रारंभ नहीं रहते तो उन्हें निरस्त कर तत्काल बंद किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि ऑनलाइन आवेदन अपडेशन प्रक्रिया पूरी तत्परता से करायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved