वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हृदयविदारक घटना सामने आई। थाना क्षेत्र के ग्राम पथरी निवासी 10 वर्षीय लापता बच्ची की मंगलवार की शाम शव के टुकड़े पाये गये। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी, मऊगंज टीआई राजकुमार दुबे सहित बैकुंठपुर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य दलबल के साथ पहुंच कर अलग-अलग खेतों में पड़े शव के टुकड़ों को समेटने में जुट गई। देर शाम तक अंधेरा हो जाने से बच्ची के शव के कई पार्ट पुलिस के हाथ नहीं लगे। जिनकी तलाश बुधवार की सुबह से की जायेगी। एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी ने बताया कि गांव की ही दस वर्षीय बच्ची साधना केवट पिता भरत केवट का शव है। जिसकी पहचान शव के टुकड़ो के पास मिले कपड़ो से की गई। बताया कि 8 मार्च की शाम से बच्ची अचानक लापता हो गई थी। पिता होली के दिन कहीं अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था। 9 मार्च को पिता के वापस आने पर घर के लोगों ने बताया कि एक दिन पहले से साधना लापता है। आसपास तलास करने पर जब कोई सुराग नहीं लगा तो बच्ची के पिता ने थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर बच्ची की तलास में जुट गई।
खेत से पांव का टुकड़ा लेकर निकला कुत्ता, गांव वालों की पड़ी नजर
एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी ने बताया कि पुलिस बच्ची की तलाश कर ही रही थी कि मंगलवार के दिन बच्ची के घर से लगभग 8 सौ मीटर दूर खेत से गेहूं की फसल के बीच से एक कुत्ता बच्ची के पांव का टुकड़ा लेकर निकला। जिस पर गांव वालों की नजर जा पड़ी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अलग-अलग भागों में बच्ची का सिर, एक हाथ, एक पंजा को बरामद किया। साथ ही मौके पर मिले बच्चे के कपड़े को भी अपनी सुपुर्दगी में रख लिया है।
Also Read:H3N2 वायरस से हुई एक और मौत! इस राज्य में तेजी से फैल रहा संक्रमण; दो सब-वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
आखिर किसका शिकार बनी मासूम?
बच्ची के शव का आधा टुकड़ा ही पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस के हाथ लगे शव के टुकड़े भी गर्मी की वजह से सड़ चुके थे। पुलिस के सामने कई अबूझ सवाल खड़े हो गये। आखिर बच्ची की मौत किस वजह से हुई? कहीं रंगोत्सव के दिन किसी नशेड़ी के हवश का शिकार तो नहीं हो गई? या फिर किसी जंगली जानवर का निवाला तो नहीं बन गई? एसडीओपी सिरमौर ने कहा कि हर पहलुओं पर जांच की जायेगी। यदि किसी दरिंदे का बच्ची शिकार हुई होगी तो उसे पाताल भी खोद निकाला जायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुये बारीकी से हर पहलू पर जांच कर रही है।
No comments
Post a Comment