Maruti की इस सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को सिर्फ 3 लाख रुपये बना सकते हैं,जानिए क्या करना होगा

Tuesday, 14 March 2023

/ by BM Dwivedi


Maruti Brezza भारत की एक पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट SUV है। इसे Maruti ने पहली बार 2016 में भारत में लांच किया था और तभी से यह अपनी प्रैक्टिकैलिटी, किफायती कीमत और विश्वसनीयता के चलते लोकप्रिय बन गई है। पिछले साल Maruti ने इसे नए अवतार में लॉन्च किया था।  इसमें सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। जिसके बाद इसकी बिक्री में उछाल आगया है। बतादें कि फरवरी 2023 में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है।  Maruti Brezza उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑपशन  है जो एक किफायती के साथ विश्वसनीय एसयूवी चाहते हैं। आइये जानते है आप कैसे इस एसयूवी को सिर्फ 3 लाख रुपए में घर ला सकते हैं। 

Also Read:दुनिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी वत्सला के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ने की तैयारी, जानिये क्या लिया गया निर्णय

पहले जान लें Maruti Brezza की कीमत

इस एसयूवी की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक में उपलब्ध है। यह एसयूवी चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में मौजूद है। Maruti इसे छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन शेड्स में पेश करती है। इस एसयूवी पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं।  इस एसयूवी में 328 लीटर का बूट स्पेस है।  यदि  आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 3 लाख रुपये देकर इसे अपना बना सकते हैं। इसके बाद EMI पर बाकी रकम दे सकते हैं। आइये जानते हैं EMIका पूरा गणित लेकर आए हैं। 

Also Read:सदन में भड़के दिग्विजय सिंह, जानिये क्यों कहा- 45 साल में ऐसा पहली बार देख रहा हूं...

ऐसे 3 लाख में Brezza को बना सकते हैं अपना 

यदि आप इसका  बेस वेरिएंट (Brezza LXI) लेंगे तो ऑन रोड यह आपको 9.26 लाख रुपये में पड़ेगी।  इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं, तो यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने अनुसार ज्यादा भी दे सकते हैं, बैंकों में अलग-अलग ब्याज दर होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक की चुनी जा सकती है। यदि  हम 3 लाख रुपये का डाउन पेमेंट और 10 फीसदी ब्याज दर और पांच वर्ष की लोन अवधि मान लेते हैं, तो  ऐसी स्थिति में हर महीने 13,313 रुपये की ईएमआई देनी होगी। कुल लोन अमाउंट यानी 6.26 लाख रुपये  के लिए आपको 1.72 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved