मध्यप्रदेश के रीवा, सीधी, सतना सहित कई जिलों में पुलिस को चुनौती देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह के सदस्यों को मंगलवार के दिन आबकारी अमले को देख पसीने छूट गये। हालात ये हुआ कि खाकी से बचने के चक्कर में इस कदर भागे कि एक लुटेरे का संबंध सीधे यमराज हो गया। दो बदमाश अभी यमदूतों के साये है जिसमें से एक पुलिस को ही चकमा देकर भाग निकला। मृतक लुटेरे का शव पुलिस ने मर्चुरी में रखवा दिया वहीं पुलिस की पकड़ में आये एक घायल लुटेरे को उपचार के लिए एसजीएमएच में भर्ती करवा दिया गया। जहां पुलिस का सख्त पहरा बैठा दिया गया है।
Also Read:H3N2 वायरस से हुई एक और मौत! इस राज्य में तेजी से फैल रहा संक्रमण; दो सब-वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
सीधी और मऊगंज की पुलिस ने किया था बोलेरे का पीछा
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरे सवार लुटेरे अंकित विश्वकर्मा पिता सोभनाथ 25 वर्ष निवासी गढ़वा वार्ड क्रमांक 15 थाना गुढ़, जितेंद्र यादव पिता विजय यादव निवासी गढ़वा और देवेंद्र यादव उर्फ लाला पिता जुगराज यादव निवासी बाणगंगा शिवपुरवा चौकी थाना गोविंदगढ़ सीधी की ओर से वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे। सीधी पुलिस की गाड़ी उनके पीछे लगी हुई थी। बदमाश पिपराही मार्ग से मऊगंज के अंदर जा घुसे। गस्त में घूम रही पुलिस को बेलोरो के तेज रफ्तार होने पर शंका हो गई और मऊगंज पुलिस भी बोलेरे के पीछे लग गई। बदमाश बोलेरे वाहन लेकर माच खोहर मार्ग में जा घुसे। मजे की बात रही कि माच खोहर में आबकारी टीम कच्ची शराब बनाने वालों के यहां दबिस देकर मुख्य मार्ग पर खड़ी थी सामने से आबकारी टीम को देख लुटेरे तेज रफ्तार से अटारी बंधा की ओर भागे। तभी अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई और वाहन में सवार सभी लुटेरे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको एम्बुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊगंज उपचार के लिए लाया गया।
उपचार के पहले ही एक की हुई मौत, दूसरा घायल फरार
बताया गया कि तीनों लुटेरों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मऊगंज शासकीय अस्पताल लाया गया। जैसे एम्बुलेंस से घायलों को पुलिस उतारने लगी तभी देखा तो लुट के आरोपी जितेंद्र यादव पिता विजय यादव जो अपने मामा के घर ग्राम गढ़वा रहता था, उसकी मौत हो गई। मऊगंज पुलिस जब जितेंद्र यादव की मौत पर परेशान हो गई तभी मौका पाते हुये घायल हालत में लूट का आरोपी देवेंद्र यादव उर्फ लाला पिता जुगराज निवासी बाणगंगा शिवपुरवा चौकी थाना गोविंदगढ़ पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।
No comments
Post a Comment