देश में H3N2 Influenza Virus का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और इस वायरस से गुजरात (Gujarat) में मौत का पहला मामला सामने आया है। गुजरात के वडोदरा (Vadodara of Gujarat) की एक 58 वर्षीय महिला की मौत सयाजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई, जो हाइपरटेंशन की पैसेन्ट थी। बताया गया है कि एच3एन2 वायरस की जांच के लिए सैंपल पुणे लैब भेजे जाएंगे। बतादें कि स्वाइन फ्लू (H1N1) से म्यूटेटेड वायरस से देश में यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व कर्नाटक में एक 82 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। जबकि हरियाणा में भी 52 साल के एक शख्स की इस वायरस से मौत हो गई थी, जो कि लिवर कैंसर से ग्रसित थे।
Also Read:सदन में भड़के दिग्विजय सिंह, जानिये क्यों कहा- 45 साल में ऐसा पहली बार देख रहा हूं...
देश में तेजी से फैल रहा संक्रमण
भारत में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होने वाले इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। आईडीएसपी-आईएचआईपी (एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 9 मार्च तक राज्यों द्वारा एच3एन2 इन्फ्लुएंजा (H3N2 Influenza Virus) के विभिन्न सब-वेरिएंट के कुल 3038 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें जनवरी में 1245, फरवरी में 1307 और 9 मार्च तक 486 मामले सामने आये हैं।
Also Read:Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहना योजना की केवाईसी होगी नि:शुल्क, जाना होगा सीएससी सेंटर
ये लक्षण दिखते तो हो जाएं सावधान
बतादें कि H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस (Influenza Virus) स्वाइन फ्लू (H1N1) से म्यूटेटेड वायरस है, जिन्हें आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है। इसके लक्षण कोरोना वायरस (Coronavirus) की तरह ही हैं, इसलिए दोनों में अंतर करना मुश्किल हो जाता है। इस वायरस के संक्रमण में आने से लंबे समय तक बुखार, खांसी, नाक बहना और शरीर में दर्द सहित अन्य लक्षण दिखाई देते हैं। इसके अलावा कुछ मरीजों को सांस फूलने और बेचैनी की समस्या भी हो सकती है।
विशेषज्ञों ने बताए बचाव के ये उपाय
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने H3N2 Influenza Virus से बचाव को लेकर कुछ जरूरी उपाय बताए हैं। मास्क का उपयोग करने के साथ ही हाथ की स्वच्छता का ध्यान रखें। इसके साथ ही साल में एक बार फ्लू का टीका लगवाएं।
No comments
Post a Comment