MP में केंद्रीय जेल रीवा को आईएसओ ने किया सम्मानित, दिल्ली से पहुंची टीम

Tuesday, 21 March 2023

/ by BM Dwivedi

 

ISO honored Central Jail Rewa: केंद्रीय जेल रीवा अपनी कार्यशैली को लेकर एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। सोमवार के दिन आईएसओ दिल्ली की टीम ने जेल प्रशासन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय, जेलर राघवेश अग्रिहोत्री, संजीव गेंदले, डिप्टी जेलर प्रशांत चौहान, श्याम सिंह कुशवाह मौजूद रहे। बताते चले कि केंद्रीय जेल रीवा की कमान जब से अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने संभाली है तब से एक ओर जहां उसकी काया बदल रही वहीं दूसरी ओर सम्मानित होनी की श्रंखला लगी हुई है। गणतंत्र दिवस हो या फिर स्वतंत्रता दिवस की परेड हो झाकियों में जेल के बंदियो द्वारा बनाई गई झांकी को हमेशा ही पुरुस्कार मिलता है। कुछ दिनों पूर्व कन्या महाविद्यालय द्वारा जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय अपराध शास्त्र की छात्राओं को शिक्षा दिये जाने पर सम्मानित किया गया। 

Also Read:साउथ फिल्म की इस दमदार फिल्म ने रणबीर, रानी और कपिल की फिल्मों को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर जमाया 'कब्जा'

अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण

सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा जेल अधीक्षक को सम्मानित किया गया। बताते चले कि आईएसओ दुनिया भर के 160 देशों में सदस्यता वाला अंतर्राष्टीय मानकीकरण स्वतंत्र संगठन है। जो व्यवसाय, संस्था एवं उद्योगों के उत्पाद और सेवा की जांच कर प्रमाण पत्र जारी करता है। केद्रीय जेल रीवा में निरीक्षण के दौरान आईएसओ ने जेल व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर जेल प्रशासन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि केंद्रीय जेल रीवा स्वच्छ भारत मिशन अभियान में नगर निगम रीवा द्वारा प्रथम स्थान अर्जित कर गौरवान्वित हुआ है। जिसमें जेल अधीक्षक से लेकर श्रमिक बंदियो तक की अहम भूमिका रहती है जो तन्मयता से जेल का नाम रोशन करने में जी जान से लगे रहते हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved