IND vs AUS 4th Test Match: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के चौथे मैच में ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेली। इस मैच में शतक जड़कर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो इस साल अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है।
शुभमन गिल ने खेली ऐतिहासिक पारी (Shubman Gill played a historic innings)
बतादें कि टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) का ये दूसरा शतक है। इसके पूर्व शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) इस साल तीन महीने में ही तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारियां खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। इसी के साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) साल 2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इसी मैदान पर जड़ा था टी20 शतक (T20 century was scored on this ground)
बतादें कि 23 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही 54 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का शतक पूरा किया था। इस मैच में शुभमन गिल ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 126 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 63 गेंदों की अविजित पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े थे।
No comments
Post a Comment