IND vs AUS 4th Test Match: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का चौथा मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इसीके साथ ही अब वो विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ वाली एक खास सूची में शामिल हो गए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड
बतादें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है। दरअसल 35 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना 438वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। उन्हें अपने 17000 रन पूरे करने के लिए 21 रन चाहिए थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 17 रन बनाकर नाबाद रहे और तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में चार और रन बनाकर एलीट क्लब (Elite Club) में शामिल हो गए।
इन बल्लेबाज बना चुके हैं 17000 रन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूर्व भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) , एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
इतना ही नहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है , वो भारत में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 36 पारियों में 2000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार किया। हालाँकि इस पारी में वो बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रहे।
No comments
Post a Comment