रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में जड़कुर गांव की अदवा नदी में शुक्रवार को बह गये थे बच्चे
Water tomb of two brothers who went to bathe in the river: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में जड़कुर गांव की अदवा नदी में बीते दिन दो पानी के तेज बहाव में बह गये थे। जिले शवों को दूसरे दिन बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार छोटे भाई की शव करीब 25 घंटे बाद घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर मिला। जबकि बड़े भाई को मोटर बोट व कांटे की मदद से एसडीआरएफ ने 30 घंटे बाद खोज निकाला है। दोनों की लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।बंद कराया गया पपराही कैनाल का पानी
बताया गया है कि जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रीवा जिला प्रशासन ने बाणसागर के अधिकारियों से देर रात बात की। जिसके बाद पपराही कैनाल का पानी बंद किया गया। तब कहीं जाकर नदी का स्तर कम हुआ। जिसके बाद शनिवार की सुबह 7 बजे से होमगार्ड के गोताखोर कांटा डालकर सर्चिंग शुरू की। पहली लाश चार घंटे बाद और दूसरे बच्चे का शव 9 घंटे के बाद मिला।
Also Read:पीएम आवास के पिलर बनवाने को लेकर हुये विवाद में अधेड़ की हत्या, जानिये पूरा मामला
ऐसे हुआ हादसा
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10 बजे दो मासूम बच्चे अपनी नानी के साथ जड़कुर गांव के समीप अदवा नदी में नहाने के लिये गए थे। नहाने के दौरान नदी की तेज धार में अचानक छोटा भाई सुशील सिंह पुत्र केशरी सिंह 7 वर्ष बहने लगा, उसे देखकर बड़ा भाई संदीप सिंह पुत्र केशरी सिंह 10 वर्ष बचाने के लिये दौड़ा। लेकिन वह भी तेज बहाव में खुद को नहीं संभाल पाया और वह भी बह गया। इस दौरान नानी कपड़े धोने में व्यस्त थी, जब उसकी नजर पोतों पर पड़ी तो उसने मदद के लिये शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में ओझल हो चुके थे।
Also Read:शराब कारोबार में मां लक्ष्मी ग्रुप का बढ़ा दायरा, मुखौटा बदल कर शहर में पसारे पैर
दूसरे दिन की सर्चिंग में मिले बच्चों के शव
हनुमना पुलिस ने जानकारी मिलने पर, बच्चों को बचाने के लिये कंट्रोल रूम रीवा को सूचना दी। जिसके बाद होमगार्ड के गोताखोर व एसडीआरएफ के जवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शुक्रवार शाम 4 बजे से सर्चिंग शुरू की, लेकिन अंधेरा होने तक उन्हें पहले दिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार दूसरे दिन शनिवार को बाणसागर की नहर का पानी बंद कराया। शनिवार की सुबह 11 बजे छोटे भाई की लाश कांटे में फंस गई है। इसके पांच घंटे बाद बड़े भाई का शव भी बरामद हो गया।
No comments
Post a Comment