Payal Ghosh: एक्ट्रेस पायल घोष ने शोसल मीडिया में किया पोस्ट, कहा-'वहां मेरा रेप..'

Saturday, 18 March 2023

/ by BM Dwivedi

अभिनेत्री पायल घोष (Actress Payal Ghosh) एक बार फिर सुर्खियों मे हैं। पायल ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जो चर्चा है। पायल ने साउथ फिल्म इंडियन इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट में खुद को उनका फैन बताया है। बतादें कि पायल हिंदी के साथ ही इंग्लिश, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। एक्ट्रेस पायल घोष 'साथ निभाना साथिया' टीवी सीरियल्स में भी का किया है। पायल घोष ने अपने पोस्ट में लिखा कि साउथ में उनका रेप नहीं हुआ।

Also Read:बिग बॉस-16 विनर एमसी स्टैन के शो में करणी सेना का हंगामा, स्टेज छोड़कर भागा रैपर

पायल घोष का इंस्टाग्राम पोस्ट

हाल ही में एक्ट्रेस पायल (Actress Payal Ghosh) ने इंस्टग्राम पर एक नोट पोस्ट किया है, पायल ने नोट में लिखा है- 'मैं साउथ फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हूं, वहां मेरा रेप किसी ने नहीं किया..।' बतादें कि ये वही पायल घोष हैं जो बॉलीवुड डायरेक्टर व एक्टर अनुराग कश्यप (Director and actor Anurag Kashyap) पर रेप का आरोप लागाते हुये उनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था।

Also Read:Rewa News: अभय मिश्रा के फार्म हाउस पर मंडरा रहा शिवराज के बुलडोजर का साया

2020 में अनुराग पर दर्ज कराया था रेप का मामला

बतादें कि अभिनेत्री पायल (Actress Payal Ghosh) ने  साल 2020 में बॉलीवुड डायरेक्टर व एक्टर अनुराग के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। 22 सितंबर को मुंबई के वर्सोवा थाने में पायल ने अनुराग के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। एक्ट्रेस का आरोप है कि अनुराग ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक लोकेशन पर उनके साथ रेप किया था। पायल ने अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। हालांकि अनुराग कश्यप ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया था।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved