55 की उम्र में चढ़ा अय्याशी का भूत, गूगल पर ऑनलाइन कॉल गर्ल सर्च करना पड़ा महंगा, गंवा दिए 5 लाख रुपये

Friday, 24 March 2023

/ by BM Dwivedi


Searching online call girl on Google was expensive: 55 साल के एक बुजुर्ग को गूगल पर ऑनलाइन कॉल गर्ल का नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसाकर पिस्टल के बल पर पीडि़त से 5 लाख रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया गया है कि दवा कंपनी में काम करने वाले एक 55 साल का बुजुर्ग गूगल पर कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने वाले ऑनलाइन सेक्स रैकेट के झांसे में फंस गया। इसके बाद उस शख्स को कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में बुलाया। जहां साइबर ठगों ने अधेड़ से एटीएम कार्ड के जरिये पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये।

Also Read:AAP की मेयर पर केजरीवाल ने जताया भरोसा, सौंप दी मध्यप्रदेश की कमान, क्यों मिली ये जिम्मेदारी?

थाने शिकायत लेकर पहुंचा पीडि़त

बताया गया है कि घटना बुधवार की शाम की है। गुरुवार की शाम वे पीडि़त शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। पहले तो उसने पुलिस को बताया कि लॉट्री के नाम पर उसे होटल में बुलाया और पिस्टल के बल पर एटीएम कार्ड से रुपये ट्रांसफर करवा लिये गये। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा जांच करने की बात कही तो पीडि़त ने सच्चाई बताई। उसने पुलिस को बताया कि लोक-लाज के भय से वे झूठ बोल रहा था। पुलिस अब इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Also Read:MP में युवाओं को मिलेंगे 8000, एक बार लगेगी परीक्षा शुल्क, जानें सीएम शिवराज की युवा नीति में और क्या?

एप लोड कराकर निकाले रुपये

पीडि़त जब होटल पहुंचा तो गूगल पर दिये मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वहां पर एक व्यक्ति आया। उसने कहा 'मैडम आ रही हैं आप तब तक एप लोड कीजियेÓ। फिर उसी एप के जरिये युवक ने एटीएम कार्ड से रुपये ट्रांसफर करवा दिये। बाद में पीडि़त को पता चला कि कुल पांच लाख रुपये उसके खाते से निकल गये हैं।

Also Read:मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन मिनट के अंतराल में आया भूकंप, धरती हिलने से डरे लोग

पीडि़त ने खातों को करवाया ब्लॉक

ठगी का शिकार हुआ पीडि़त होटल से बाहर निकला और फिर आर्थिक अपराध इकाई की साइबर क्राइम सेल में सूचना दी। अपने बैंक खातों को ब्लॉक करवाया। जिन तीन बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किये गये थे, उन्हें फ्रीज करवा दिया। बतादें कि खाता फ्रीज करवाने से पहले ठगों ने पीडि़त के तीनों अकाउंट से रुपए निकाल लिये थे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved