बजट में रीवा को सौगात: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अब होगा 400 बेड का, बढ़ेंगे और भी संसाधन, जानिये विस्तार से अन्य घोषणाएं

Thursday, 2 March 2023

/ by BM Dwivedi
रीवा। चुनावी साल के चलते इस वित्तीय बजट में सरकार लोगों को रिझाने की भरपूर कोशिश की है। राज्य के अन्य जिलों के साथ ही रीवा जिले को भी कई नई सौगातें मिलेंगी। सबसे बड़ी सौगात स्वास्थ्य के क्षेत्र में है। मेडिकल कालेज से संबद्ध सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल (Super Specialty Hospital Rewa) की क्षमता बढ़ाने की बात कही गई है, 250 बेड से बढ़ाकर 400 बेड की जायेगी। साथ ही यहां के अन्य कई संसाधनों में भी बढ़ोत्तरी की जायेगी। इसके साथ ही संजयगांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa), गांधी स्मारक अस्पताल (Gandhi Memorial Hospital Rewa) के संसाधनों में भी इजाफा किया जायेगा। वहीं जिला अस्पताल  (District Hospital Rewa) के उन्नयन के लिए भी पहले से चल रहे कार्यों को तेजी लाने के लिए भी बजट बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों को भी सशक्त बनाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के विस्तार की योजना का भी उल्लेख किया गया है।

Also Readमहिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिये इस कानूनी प्रावधान की जानकरी होना जरूरी, जानिए विस्तार से

स्किल डेवलपमेंट में दिया जायेगा प्रशिक्षण

भोपाल में बनाये जा रहे ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट पार्क (Global Skill Development Park) के प्रदेश में छह लिंक सेंटर खोले जाने की घोषणा बजट में की गई है। इसमें रीवा को भी शामिल किया गया है। स्किल डेवलपमेंट (Skill Development Park) का प्रशिक्षण रीवा में भी युवाओं को दिया जाएगा। बतादें कि यहां पर स्थानीय युवाओं के साथ ही प्रदेश के दूसरे हिस्सों के भी युवा प्रशिक्षण के लिए आएंगे। हालांकि अभी इसके स्वरूप के संबंध में विस्त्रित गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि  कि आईटीआई में ही इसका केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

Also Readराजस्व प्रकरणों की प्रगति पर लिखी जाएगी अधिकारियों की सीआर, जानिए कहां हो रही लापरवाही

सिंचाई परियोजनाओं में आयेगी तेजी

बजट में रीवा जिले के लिये सिंचाई परियोजनाओं (Irrigation Projects) का विस्तार करते हुए त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को 89.83  करोड़ दिए गए हैं। वहीं बहुप्रतीक्षित बरगी परियोजना जो सतना की ओर से रीवा जिले के कई हिस्सों में भी पहुंचेगी। उसके लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। इसके टनल का कार्य दिसंबर तक पूरा होने का अनुमान है। 

Also Readशादी का झांसा देकर उपयंत्री ने किया रेप, युवती ने महिला थाने में दर्ज कराई दुष्कर्म की शिकायत

सड़कों का किया जायेगा विस्तार

इसके साथ ही बजट में रीवा जिले में सड़कों के लिए भी राशि आवंटित की गई है। विंध्य एक्सप्रेसवे (Vindhya Expressway) के तहत रीवा से सीधी के बीच सड़क को फोरलेन किया जाएगा। रीवा बायपास भी फोरलेन होगा और रिंगरोड के द्वितीय चरण का कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा। जिले में नए सड़क मार्गांे को विस्तारित करने का भी जिक्र किया गया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved