स्किल डेवलपमेंट में दिया जायेगा प्रशिक्षण
भोपाल में बनाये जा रहे ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट पार्क (Global Skill Development Park) के प्रदेश में छह लिंक सेंटर खोले जाने की घोषणा बजट में की गई है। इसमें रीवा को भी शामिल किया गया है। स्किल डेवलपमेंट (Skill Development Park) का प्रशिक्षण रीवा में भी युवाओं को दिया जाएगा। बतादें कि यहां पर स्थानीय युवाओं के साथ ही प्रदेश के दूसरे हिस्सों के भी युवा प्रशिक्षण के लिए आएंगे। हालांकि अभी इसके स्वरूप के संबंध में विस्त्रित गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कि आईटीआई में ही इसका केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
Also Read: राजस्व प्रकरणों की प्रगति पर लिखी जाएगी अधिकारियों की सीआर, जानिए कहां हो रही लापरवाही
बजट में रीवा जिले के लिये सिंचाई परियोजनाओं (Irrigation Projects) का विस्तार करते हुए त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को 89.83 करोड़ दिए गए हैं। वहीं बहुप्रतीक्षित बरगी परियोजना जो सतना की ओर से रीवा जिले के कई हिस्सों में भी पहुंचेगी। उसके लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। इसके टनल का कार्य दिसंबर तक पूरा होने का अनुमान है।
सड़कों का किया जायेगा विस्तार
इसके साथ ही बजट में रीवा जिले में सड़कों के लिए भी राशि आवंटित की गई है। विंध्य एक्सप्रेसवे (Vindhya Expressway) के तहत रीवा से सीधी के बीच सड़क को फोरलेन किया जाएगा। रीवा बायपास भी फोरलेन होगा और रिंगरोड के द्वितीय चरण का कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा। जिले में नए सड़क मार्गांे को विस्तारित करने का भी जिक्र किया गया है।
No comments
Post a Comment