Indian Cricket Team: पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम चोट से जूझ रही है। टीम का एक अहम खिलाड़ी इस समय भी चोट के चलते टीम से बाहर है। इस खिलाड़ी की चोट पर बड़ी अपडेट सामने आई है। यह खिलाड़ी पीठ की सर्जरी (Jasprit Bumrah Injury) कराने न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी के लंबे समय तक टीम से बहार रहने के आसार दिख रहे है।
Also Read: इस भारतीय महिला खिलाड़ी पर हुई पैसों की बरसात, जानिये और किन खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली
न्यूजीलैंड में होगी सर्जरी
बतादें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। अब वह पीठ की सर्जरी (Jasprit Bumrah Injury) के लिए न्यूजीलैंड गए हैं। ऐसे में अब बुमराह को ठीक होने में तीन-चार महीने का वक्त लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी कराने के लिए पांच दिन पहले न्यूजीलैंड गए थे। जसप्रीत बुमराह को डॉक्टरों द्वारा सर्जरी की सलाह के बाद बीसीसीआई ने तुरंत सारी व्यवस्था कर उन्हें भेज दिया है। एक या दो दिन में सर्जरी की जाएगी। सर्जरी के बाद बुमराह कई महीने तक सक्रिय क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
Also Read: साल 1991 की इस घटना ने रेखा को बना दिया था देश की सबसे बड़ी खलनायिका
बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते टीम से काफी समय से बहार हैं। जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद से वो कमर के 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' का सामना कर रहे हैं। इस चोट के चलते वह पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी शामिल नहीं हो पाए थे। बतादें कि बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बुमराह की गिनती भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है।
No comments
Post a Comment