टोन्ड फिगर को किया हाइलाइट
दरअसल ये कियारा आडवाणी हैं। कियारा ले लेटेस्ट फोटोशूट में टाइट पिंक सीक्वेंस जम्पसूट (Kiara Advani Latest Photos in Pink) और लंबे-चमकीले बूट्स सबका ध्यान अपनी तरह खींच रहे हैं। ये हसीना टाइट ड्रेस से अपने के टोन्ड फिगर को हाइलाइट तो कर ही रहा है। साथ ही पिंक कलर भी उन्हें बहुत सूट कर रहा है। बता दें कि इस फोटो में एक्ट्रेस की चमकीली पिंक ड्रेस में नजर आ रही है। इस बैकलेस ड्रेस में कियारा गजब ढा रही हैं।
Also Read:महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 28 में भूमि पेडनेकर की एंट्री! खबर के फैलते ही मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
शादी के बाद ये कियारा का पहला डांस परफॉर्मेंस
इस खूबसूरत हसीना की हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है। इनकी शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें की कियारा का ये हॉट पिंक जम्पसूट लुक दरअसल एक खास इवेंट के लिए था। कियारा ने देश की पहली WPL 2023 यानी आईपीएल जैसी वुमन्स प्रिमियर लीग के लिए परफॉर्म किया है। दरअसल शादी के बाद ये कियारा का ये पहला डांस परफॉर्मेंस था।
No comments
Post a Comment