बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेसेज ने शादी के बाद WPL के लिए किया परफॉर्म, बोल्ड अवतार ने खींचा सबका ध्यान

Sunday, 5 March 2023

/ by BM Dwivedi

इस तस्वीर में जो हसीना नजर आ रही है वो आज के दौर की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल है। इस हसीना के लिए साल 2022 काफी धमाकेदार रहा क्योंकि एक्ट्रेस की इस साल सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। वहीँ 2023 की शुरुआत में इस हसीना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली। अब शादी के बाद अब वो काम पर लौट चुकी हैं। शादी के बाद इस हसीना के बोल्ड अवतार ने सबका ध्यान खींच लिया है। अभी भी इस हसीना को नहीं पहचान पाए, तो आइये हम बताते हैं -

Also ReadAnushka Sharma-Virat Kohli महाकाल की शरण में पहुंचे, आम लोगों के साथ आरती में हुए शामिल, देखें विडिओ

टोन्ड फिगर को किया हाइलाइट 

दरअसल ये कियारा आडवाणी हैं। कियारा ले लेटेस्ट फोटोशूट में टाइट पिंक सीक्वेंस जम्पसूट (Kiara Advani Latest Photos in Pink) और लंबे-चमकीले बूट्स सबका ध्यान अपनी तरह खींच रहे हैं।  ये हसीना टाइट ड्रेस से अपने के टोन्ड फिगर को हाइलाइट तो कर ही रहा है।  साथ ही पिंक कलर भी उन्हें बहुत सूट कर रहा है। बता दें कि इस फोटो में एक्ट्रेस की चमकीली पिंक ड्रेस में नजर आ रही है। इस बैकलेस ड्रेस में कियारा गजब ढा रही हैं। 
Also Read:महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 28 में भूमि पेडनेकर की एंट्री! खबर के फैलते ही मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला


शादी के बाद ये कियारा का पहला डांस परफॉर्मेंस 

इस खूबसूरत हसीना की हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है। इनकी शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें की कियारा का ये हॉट पिंक जम्पसूट लुक दरअसल एक खास इवेंट के लिए था।  कियारा ने देश की पहली WPL 2023 यानी आईपीएल जैसी वुमन्स प्रिमियर लीग के लिए परफॉर्म किया है। दरअसल शादी के बाद ये कियारा का ये पहला डांस परफॉर्मेंस था। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved