Rekha Life Story: रेखा बॉलीवुड की ऐसी शख्सियत हैं जिनके भीतर ना जाने कितने ही राज दफ्न हैं। इनके बारे में अक्सर चर्चा तो होती है। रेखा की जिंदगी में वैसे तो कई तूफान आए, लेकिन 1991 में आए तेज झोंके ने उन्हें खूब थपेड़े लगाए। उस वक्त तब भी रेखा को बहुत कुछ कहा गया लेकिन उसके पीछे का असल सच भी सिर्फ रेखा के सीने में दफ्न हैं। साल 1990 में रेखा ने इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक ना रखने वाले मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) से शादी कर ली। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन एक ही साल में ना जाने क्या हुआ कि रेखा के जीवन में तूफ़ान आ गया। उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई।
शादी के एक साल बाद मुकेश अग्रवाल ने की सुसाइड
शादी के करीब एक साल बाद 2 अक्टूबर 1991 को खबर आई कि रेखा के पति (rekha husband) मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली है। उस दौरान रेखा शहर में नहीं थी, उन्हें जब इसकी सूचना मिली तो उनके पैंरों तले जमीन खिसक गई। वो सब छोड़-छाड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गईं। घर पहुंचीं तो सबसे पहले उनका सामना मुकेश अग्रवाल की मां और भाई से हुआ जिन्होंने रेखा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और खूब भला-बुरा कहा। दोनों ने मीडिया को भी बयान दिया था, जिसमें रेखा की सास ने कहा था – ‘डायन मेरे बेटे को खा गई’. बस इस बयान के बाद ही सच जाने बिना हर किसी ने रेखा को जिम्मेदार ठहराने लगा। बताया जाता है कि मुकेश अग्रवाल ने रेखा के दुपट्टे से गले में डालकर फंदा लगाया था।
घर-घर में खलनायिका बन गईं
इस घटना के बाद लोगों के दिलोँ में राज करने वाली रेखा अचानक से खलनायिका बन गईं। हर कोई उन्हें मुकेश अग्रवाल (rekha husband) की मौत का जिम्मेदार मानाने लगा। उस वक्त वो देश की सबसे बड़ी विलेन थी। गली, चौराहों, नुकक्ड़ हर जगह उन्ही के चर्चे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई का बयान भी काफी चर्चा में रहा था. उन्होंने कहा था – ‘रेखा ने पूरी इंडस्ट्री पर कालिख पोत दी है, जिसे आसानी ने नहीं धोया जा सकेगा। अब कोई भी शख्स हिंदुस्तानी फिल्म एक्ट्रेस को अपनी बहू बनाने को तैयार नहीं होगा.’ इस बयान से ये साफ था कि बॉलीवुड भी रेखा के खिलाफ हो गया था। सुभाष घई के अलावा अनुपम खेर का बयान भी आया जिसमें उन्होंने कहा था कि – अब वो राष्ट्रीय खलनायिका बन गई हैं। अब मैं कभी उनके सामने आया तो पता नहीं कैसे रिएक्ट करूंगा।
... और मुकेश ने कर ली ख़ुदकुशी
बताया जाता है कि मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) डिप्रेशन में थे और ये बात शादी से पहले उन्होंने रेखा को भी नहीं बताई थी। वो सेट पर घंटों रेखा के लिए बैठे रहते थे। दिल्ली के बिजनेसमैन अक्सर रेखा के लिए मुंबई में ही रहते थे, जिससे उन्हें बिजनेस को भी नुकसान होने लगा। रिपोर्ट्स की माने तो रेखा को मुकेश के डिप्रेशन के बारे में पता चला तो उन्होंने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। वो अपने काम में ज्यादा बिजी रहने लगीं। कहा जाता है कि ये बात मुकेश बर्दाश्त नहीं हो पाई। तनाव से पहले ही जूझ रहे मुकेश हिम्मत हार गए और सुसाइड कर ली। इस तरह के कई कयास लगाए जाते हैं, लेकिन असल सच क्या था ये सिर्फ रेखा ही जानती थीं।
No comments
Post a Comment