बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की कार का कांच फोड़कर 2 लाख रुपये उड़ाये, करीबी ही निकला आरोपी

Friday, 24 March 2023

/ by BM Dwivedi


Theft from the car of Bagheli artist Avinash Tiwari: रीवा .बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की गाड़ी का कांच फोड़कर रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। अविनाश रोज की तरह गुरुवार की रात इंद्रानगर रीवा स्थित अपने किराये के घर के बाहर कार खड़ी कर अंदर चले गये। सुबह मोहल्लेवालों ने देखा तो कार का शीशा फूटा हुआ था, जिसकी जानकारी लोगों ने अभिनाश को दी। पर गाड़ी का कांच फूटा देख कलाकार ने अंदर देखा तो वह बैग भी गायब था, जिसमें दो लाख रुपये थे। इसके बाद समान पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब एक संदेही युवक दिखा। जिसको मोहल्ले के लोगों ने बड़ी आसानी से पहचान लिया क्योंकि वो कोई और नहीं करीबी ही था। वो मोहल्ले में रहने वाला इलेक्ट्रीशियन है, जिसने कार के अंदर बैग देख लिया था। और शुक्रवार की भोर 4 बजे हथौड़ा लेकर पहुंचा और गाड़ी का कांच फोड़कर 2 लाख रुपये से भरा बैग पार कर दिया। इसके बाद मोहल्ले से फरार हो गया।

Also Read:55 की उम्र में चढ़ा अय्याशी का भूत, गूगल पर ऑनलाइन कॉल गर्ल सर्च करना पड़ा महंगा, गंवा दिए 5 लाख रुपये

रात में बैग को कार में भूल गये

समान पुलिस के मुताबिक अविनाश तिवारी (Bagheli artist Avinash Tiwari) पुत्र रमेश तिवारी (29) निवासी खजुरी थाना सिटी कोतवाली जिला सीधी हाल मुकाम इंद्रानगर। जो कि सूर्य प्रकाश तिवारी के मकान में किराये पर निवास करते हैं। फरियादी अविनाश तिवारी रोज की तरह गुरुवार को अपनी कार घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए थे, लेकिन वह रात में अपना बैग कार में ही भूल गए थे, जिसमें दो लाख रुपाये थे।

Also Read:MP में युवाओं को मिलेंगे 8000, एक बार लगेगी परीक्षा शुल्क, जानें सीएम शिवराज की युवा नीति में और क्या?

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया आरोपी

पुलिस ने आरोपी की तलाश में करीब एक दर्जन जगहों के सीसीटीवी फुटेज देखे। तब एक आरोपी कई कैमरों में दिखाई दिया। साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन निकाली गई। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। आरोपी का नाम अभिषेक पटेल पुत्र रामबहोर ( 23)। वह मूलरूप से बिधुई खुर्द पोस्ट रामगढ़ थाना ताला जिला सतना का रहने वाला है, कई महीनों से वह इंद्रानगर में रूम लेकर रहता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन है। कई दिनों से कार को देख रहा है। गुरुवार रात वहां से निकलते समय कार की सीट में कुछ रखा दिखा था। कांच फोडऩे पर 2 लाख रुपए नकदी मिली। पुलिस ने चोरी के दो लाख रुपए बरामद कर लिये हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved