मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक मजदूर की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। डायल 100 के जरिये पुलिस को मर्डर की जानकारी मिली। मौके पर थाने का अमला मौके पर पहुंचा और थाना प्रभारी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद प्रिंटर प्रिंट, डॉग स्क्वॉड टीम और एफएसएल यूनिट को बुलाया गया। सूचना देने वाली महिला ने बताया कि उसके पति को अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर फरार हो गए है। पूछताछ में पुलिस को मृतका के पत्नी की कहानी संदिग्ध लग रही है। ऐसे में साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। यह वारदात रविवार की भोर 4 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा मोहल्ले में हुई।
यह है पूरा घटनाक्रम
पुलिस के मुताबिक बताया मृतक श्यामलाल कोल पुत्र परदेशी कोल 45 वर्ष सीधी जिले के रामपुर थाना के क्षेत्र के खड्डा गांव का रहने वाला है। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ में मजदूरी करता था। शनिवार शाम 7 बजे ढेकहा मोहल्ला स्थित साढू के घर आया। बताया जा रहा कि मृतक की पत्नी भी सीधी से रीवा आ गई थी। घर में दो मेहमान पहले से थे। ऐसे में खाना खाने के बाद सोने के लिए बिस्तर घट गया। जिस पर साढू बोला कि जहां मैं सिक्योरिटी गार्ड का काम करता हूं वहां चलो, वहीं आप दोनों ठहर जाना। जिसके बाद दंपति निर्माणाधीन मकान के अंदर सो गए। मृतका की पत्नी भुल्ली कोल ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दोनों पति-पत्नी सो रहे थे। तभी रात करीब 2 बजे अज्ञात दो लोग आए और पति के सिर में पत्थर से हमला कर दिया। उनकी जान बचाने पत्नी मोहल्ले की ओर भागी मदद के लिये कुछ लोगों को बुलाकर आई, तब-तक पति की मौत हो चुकी थी। जबकि आरोपी भाग गए थे।
No comments
Post a Comment