MP News: प्रेमी जोड़े ने की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- हमें जलाया न जाए...

Saturday, 25 March 2023

/ by BM Dwivedi


Lover Couple Committed Suicide मध्यप्रदेश के सतना में एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवती की मृत्यु गोली लगने से हुई है, जबकि वहीँ पर प्रेमी का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। मौके पर देसी कट्टा और डायरी में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि "हमें जलाया न जाए, बल्कि मेडिकल कॉलेज में रिसर्च के लिए दे दिया जाए।" घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर की है. जहां शुक्रवार शाम युवक-युवती के शव मिले। युवती के शव पर गले के नीचे गोली लगने का निशान है। उसका शव बेड पर पड़ा था।  उसके पैरों के पास कट्टा भी पड़ा था। जबकि उसी कमरे में युवक का शव फंदे पर मिला। सुसाइड नोट के मुताबिक दोनों की मौत प्रेम की असफलता माना जा रहा है।

Also Read:Rewa News: महिला को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी, तो दबा दिया गला, महिला की हत्या का खुलासा

दोनों आपस में रिश्तेदार थे

युवक-युवती दोनों आपस में रिश्तेदार थे। युवती की  बड़ी बहन की शादी युवक के बड़े भाई से हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। युवक चार भाइयों में से तीसरे नंबर का था। युवती बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई के बाद बीएड कर रही थी, जबकि युवक हिमाचल प्रदेश में जॉब करता था। युवती यहां सिद्धार्थ नगर में किराए पर कमरा लेकर रहती थी।

Also Read:चार धाम यात्रा से पूर्व करा लें ये काम, तभी मिलेगा दर्शन के लिए टोकन, सरकार ने बनाई नई व्यवस्था

भाई को फोन कर बताया 

कुछ समय पहले युवक भाई की शादी में शामिल होने हिमाचल प्रदेश से अपने घर बगहाई आया था। तीन दिन पहले वह घर वालों को यह बता कर निकला था कि वह वापस जा रहा है, लेकिन वह सतना में युवती के पास रुक गया था। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े 4 बजे युवक ने अपने भाई को फोन किया।  बताया कि वह और युवती अब जिंदगी खत्म करने जा रहे हैं। भाई ने उन्हें ऐसा करने से रोका और गांव से सतना के लिए रवाना हो गया। जब वह सिद्धार्थ नगर स्थित युवती के कमरे पर पहुंचे और दरवाजे पर दस्तक दी तो जवाब नहीं मिला, तो उसने डायल 100 को कॉल किया। पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर दोनों के शव देख सभी के होश उड़ गए। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved