Rahul Gandhi PC: मैं किसी से नहीं डरता हूं। सावरकर नहीं गांधी हूं। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखी अपनी बात

Saturday, 25 March 2023

/ by BM Dwivedi

Rahul gandhi press conference: राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता छिन जाने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul gandhi press conference) को संबोधित किया। राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा स्पीकर ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया। दो बार पत्र लिखा, तीसरी बार मिला भी, लेकिन वो कहते हैं कि कुछ नहीं कर सकता। वहीं मोदी सरनेम पर माफी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता हूं। सावरकर नहीं गांधी हूं। 

Also Read:लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी का आया पहला बयान, बोले हर कीमत...

मेरा भाषण हटा दिया गया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शनिवार को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहली बार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संसद में अडानी के संबंध में केवल एक प्रश्न पूछा था। " मैंने केवल एक सवाल पूछा। अडानी जी का मुख्य काम व्यवसाय है, लेकिन पैसा उनका नहीं है। मैं केवल यह जानना चाहता था कि यह 20,000 करोड़ रुपये किसका है। मैंने मीडिया रिपोर्टों के जरिये जानकारी ली। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और अडानी के बीच संबंध कोई नया नहीं है। यह तब से है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मैंने हवाई जहाज पर बैठे नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाई। लेकिन, लेकिन मेरा भाषण हटा दिया गया। मैंने स्पीकर को एक विस्तृत पत्र लिखा।"
Also Read:AAP की मेयर पर केजरीवाल ने जताया भरोसा, सौंप दी मध्यप्रदेश की कमान, क्यों मिली ये जिम्मेदारी?

संसद में बोलने का अवसर नहीं दिया

राहुल गांधी ने आगे कहा कि , "उसके बाद, भाजपा के नेता मेरे बारे में झूठ बोलने लगे कि मैंने विदेशी मदद मांगी। यह सबसे ज्यादा हास्यास्पद बयान है।  इसके बजाय, मैंने पूछा कि यह भारत की समस्या है। मैंने स्पीकर को खत लिखा कि मुझे संसद में बोलने का अवसर दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैंने दो बार उन्हें खत लिखे। मिला भी लेकिन, उन्होंने कहा कि वो कुछ नहीं कर सकते। हां उन्होंने अपने साथ मुझे एक कप चाय पीने के लिए जरूर कहा।"

Also Read:राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचा बुलडोजर, की गई तोड़फोड़

नहीं मांगूगा माफी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) से मोदी सरनेम को लेकर सवाल पूछा गया कि उन्होंने उस बयान पर  माफी क्यों नहीं मांगी। तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता। सावरकर नहीं गांधी हूं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं सदन के अंदर हूं या बाहर। उन्होंने कहा कि मैं अपनी आवाज लगातार उठाता रहूंगा।

Also Read:चार धाम यात्रा से पूर्व करा लें ये काम, तभी मिलेगा दर्शन के लिए टोकन, सरकार ने बनाई नई व्यवस्था

मेरी स्पीच से डर गए 

राहुल गांधी  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी स्पीच से डर गए। उन्होंने कहा कि, मैं अपनी अगली स्पीच में गौतम अडानी पर बयान देने वाला था लेकिन, मुझे बोलने का मौका ही नहीं दिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लोकसभा में अयोग्य घोषित किया गया है क्योंकि पीएम मोदी अडानी पर  अगले भाषण से डरे हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा, "मैंने इसे उनकी आंखों में देखा है।" कहा, "मैं यहां लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए हूं। मैं उनसे डरता नहीं हूं। यह मेरे इतिहास में नहीं है। मैं पूछता रहूंगा कि अडानी और नरेंद्र मोदी के बीच क्या संबंध है।" 

Also Read:मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन मिनट के अंतराल में आया भूकंप, धरती हिलने से डरे लोग

इससे विपक्ष को मिलेगी मदद 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) समर्थन देने वाले सभी विपक्षी दलों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी की घबराहट बताती है कि विपक्ष एकजुट है। इससे विपक्ष को मदद मिलेगी।  राहुल गांधी ने कहा, 'हम सब मिलकर काम करेंगे।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved