मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक छोटा सा गांंव है गूजरखेड़ी यहां की निवासी दीपा के पिता की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई, वो बढ़ई का काम करते थे। उनके निधन के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। ऐसे में बेटी की शादी के लिए गांव के युवा सामने आए और सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया। बेटी की शादी के लिए सभी ने खुले दिल से सहयोग किया। गांव के इस युवकों ने पैसे इकठ्ठा कर दीपा की धूमधाम से शादी कराई।
Also Read:डॉक्टर ने प्रेमिका के पति के कर दिये थे 70 टुकड़े, ऐसे हुआ था खुलासा...
सीएम ने की तारीफ
शादी के बाद ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपा को बधाई दी। साथ ही कहा कि यदि जनता ठान ले तो कोई भी काम किया जा सकता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिये बताया कि नर्मदापुरम जिले में एक गांव के युवकों ने मिलकर गांव की एक बेटी की शादी कराई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे इस तरह के सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा होनी चाहिए।
Also Read:दो पत्नियों के बीच पति का हुआ ऐसे बंटवारा, सिर्फ रविवार के दिन...
सभी ने खुले दिल से किया सहयोग
बताया गया है कि पिता की मृत्यु के बाद दीपा की शादी के लिये गांव के नौजवानों ने हाथ आगे बढ़ाया। और सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया। जिसके जरिये सहयोग की अपील की गई। धीरे-धीरे सभी के सहयोग से पौने दो लाख रुपए इकट्ठे हो गये, जिससे दीपा की शादी कराई गई। इस शादी में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और समाजसेवियों ने भी पूरी मदद की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐसा उदाहरण जो प्रेरणा दायक है। इस तरह के प्रयास से समाज की तस्वीर बदल सकती है।
No comments
Post a Comment