थंब लगते ही महिलाओं के खाते से गायब होते गये रुपये, बच्चों की मदद से गिरोह जानिये कैसे करता था वारदात

Gang used to commit crimes with the help of children

Saturday, 15 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शातिर दिमाग के लोग ठगी करने के लिए नायाब तरीके निकालते रहते हैं। इसके लिए यूट्यूब उनके लिए बरदान साबित हो रहा। लेकिन वह यह नहीं जानते कि जिस दिन पुलिस के चक्कर में पड़ेगे तो उनको जेल की चक्की पीसनी पड़ जायेगी। गोविंदगढ़ पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो स्थानीय निवासी महिलाओं के खाते से पल में पैसे उड़ा देता था। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस गिरोह का सरगना मनगवां में बैठकर बाल अपचारियों के माध्यम से ठगी को अंजाम दे रहा था और गोविंदगढ़ पुलिस बदमाशों की तलास में लकीर पीट रही थी। कि अचानक पुलिस के हाथ ऐसा सुराग लगा कि गिरोह के सरगना सहित बाल अपचारियों को धर दबोचा।  आरोपियों के विरुद्ध ठगी का अपराध दर्ज कर सरगना विकास कोरी को सलाखों के पीछे करते हुये बाल अपचारियों को बाल संप्रेक्षण गृह में कर दिया। गिरोह का पर्दाफाश करने में एक ओर जहां थाना प्रभारी गोविंदगढ़ शिवा अग्रवाल की भूमिका रही है वहीं उनके स्टॉफ के उप निरीक्षक महेंद्र पांडेय, एएसआई गुलाब सिंह, सुनील पांडेय, प्रधान आरक्षक कमला प्रजापति, आरक्षक उपेंद्र सिंह बघेल, प्रिंस सिंह बघेल, दिवाकर तिवारी, देवराज गौतम, महिला आरक्षक शिवानी सिंह के साथ गीताजंलि झारिया का विशेष योगदान रहा है।

Also Read:अब डॉक्टर के पास नहीं ले जानी पड़ेगी पुरानी पर्ची, ABHA में दर्ज होगी मरीजों की केस हिस्ट्री, जानिये कैसे बनवायें ये कार्ड

थंब लगाते ही खाते से निकल जाते थे पैसे

थाना प्रभारी गोविंदगढ़ शिवा अग्रवाल ने बताया कि 6 अप्रैल के दिन संगीता नामक महिला के साथ 10 महिलायें थाना पहुंची और बताया कि बाइक सवार चार युवक आ कर उनसे हेल्थ कार्ड बनवाये जाने के लिए कहा। बताया कि शासन की योजना है कि घर-घर जाकर महिलाओं के हेल्थ कार्ड बनाया जाये ताकि बीमार पडऩे पर निशुल्क उपचार हो सके। महिलायें उनके झांसे में आ गई और हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए तैयार हो गई। बाल अपचारियों ने आधार कार्ड का नबंर लेकर अंगूठा लगाने वाले मशीन में महिलाओं का थंब लगवा लिये। थंब लगते ही उनके खाते में जमा 5 से लेकर 10 हजार रूपये तक की जमा राशि निकल गई। जो लगभग 64 हजार रूपये के आस-पास रही। पुलिस इस गुत्थी को सुलझा भी नहीं पाई थी कि 12 अपै्रल को गुंजी नामक महिला ने थाना में आकर बताया कि हेल्थ कार्ड बनाये जाने का झांसा देकर दो युवक ने उसके खाते से 22 हजार रूपये पार कर दिये।   

Also Read:रातभर लॉकअप में फफकते रहे अतीक-अशरफ, बेटे के जनाजे में भी नहीं हो पाएंगे शामिल, जानिए क्या है क़ानूनी पेंच

मनगवां से पकड़ा गया सरगना, लाखों का समान बरामद

बताया जाता है कि गिरोह को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ सूचना तंत्र को अलर्ट कर दिया। इसी बीच बाइक में शिकार की तलास में निकले बाल अपचारी पकड़ लिये गये। उनके जब पूछतांछ की गई तो मनगवां में बैठे अपने आका विकास कोरी का नाम बताया। जिसे पुलिस ने मनगवां से धर दबोचा। आरोपियों से पुलिस ने लगभग 2 लाख रुपये कीमत की 10 मोबाइल, 5 नग थंब इंप्रेशन एवं एक बाइक बरामद कर जब्त कर ली।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved