रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से बिल्डिंग में लगी आग, 4 मासूमों की जलकर हुई मौत, जानिए पूरी घटना

Friday, 7 April 2023

/ by BM Dwivedi

4 children burnt to death due to blast in cooking gas cylinder: उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun of Uttarakhand) जिले के पछवादून में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट (Blast in LPG cylinder) होने से एक चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। जिससे चार मासूम बच्चियों की जलकर मौत हो गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया। वहीं, लोगों का आरोप है  कि फायर बिग्रेड में पर्याप्त पानी नहीं था, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी देर हुई। बतादें कि गुरुवार देर शाम त्यूणी बाजार में पुल के पास एक चार मंजिला मकान में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। 

Also Read:गुस्से में युवती ने निगल लिया मोबाइल, हालत बिगड़ने पर लाया गया अस्पताल, जानिए पूरी घटना

परिवारों में अफरा तफरी मच गयी

सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट (Blast in LPG cylinder) होने से चौथी मंजिल धू-धूकर जलने लगी। बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल में तीन परिवार रहते हैं। मकान में आग लगने से चार बच्चियों की जलकर मौत हो गयी। जबकि उनके मां-बाप किसी तरह से बचकर बाहर निकले और आग में फंसे अपने बच्चों को तलाशते रहे। बताया जा रहा है कि देर चौथी मंजिल में रहने वाले एक घर में शाम करीब चार बजे रसोई गैस सिलेंडर में गैस समाप्त होने पर परिजन सिलेंडर बदल रहे थे। तभी नए सिलेंडर में लीकेज (Leakage in new cylinder) होने से  आग लग गयी। जिसके चलते सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। और आग पूरे मकान में फ़ैल गई। पूरे मकान में आग का धुंआ फैल गया। जिससे कहीं कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इस दौरान वहां रहने वाले परिवारों में अफरा तफरी मच गयी। 
Also Read:हिना खान ने अपनी जानलेवा अदाओं से फैंस को किया क्रेजी, कहीं आप पर भी न चल जाये ये हुस्न जादू

इन मासूमों की जलकर हुई मौत 

भीषण आग से लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे, तीनों परिवारों के बडे सदस्य तो किसी तरह से बच निकले। एक महिला किसी तरह से अपने बच्चे को बचाकर बाहर ले आयी। इस दौरान वह खुद बुरी तरह से झुलस गयी। लेकिन चार बच्चियां आग में फंस गईं, जिन्हे बचाया नहीं जा सका। चारों बच्चियों की आग में जलकर मौत हो गयी। जिनमें सोनम (9 ), रिद्धी (10), मिस्ट्री (5) व सेजल ढाई वर्ष शामिल हैं। 

Also Read:आदिपुरुष के मेकर्स ने शेयर किया बजरंग बली का पोस्टर व ऑडियो, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

धमाकों से लोगों मची दहशत

बताया जा रहा है कि एक परिवार के सिलेंडर में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ती गई और अन्य परिवारों के रसोई तक पहुंचने लगी, जिससे एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। मकान से लगातार हो रहे धमाकों से लोगों में दहशत मच गई। धमाकों की वजह से कोई भी घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और घर के अंदर फंसे हुए चारों मासूमों की जलकर मौत हो गई। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved